आज दूसरे दिन दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 की साइट पर दिक्‍कतों के बीच बुकिंग शुरू हो गई लेकिन सरकार ने इस पर अपनी नजर पैनी कर दी है। कल पहले दिन साइट क्रैश होने के बाद इसकी शिकायतें बढ़ गईं थी। जिसके चलते अब सरकार ने कंपनी रिंगिंग बेल्स से इस संबंध में सफाई मांगी हैं। इस बात का दावा सोशल मीडिया पर बीजेपी के एक सांसद ने की है।


आज भी बुकिंग में दिक्कतें
कंपनी रिंगिंग बेल्स की खास पेशकश के तहत आज फिर सुबह से दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 की बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि आज भी साइट पर अधिक लोड होने से बुकिंग में काफी दिक्कतें आ रही हैं। जिससे लोग काफी परेशान हैं। एक बुकिंग के दौरान उनका काफी समय जाया हो रहा है। वहीं कल पहले दिन इसकी प्री-बुकिंग में काफी परेशानी हुई। कल तो बुकिंग शुरू होते ही साइट क्रैश हो गई। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। जिसके बाद सोशल मीडिया फेसबुक और ट्वीटर पर काफी शिकायतें आई है। ऐसे में सरकार ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया और कंपनी से इस संबंध में सफाई मांगी है। सबसे खास बात तो यह है कि फोन के वादे को बीजेपी सांसद किरीट सोमैया घोटाला करार दे चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने रिंगिंग बेल्स से सफाई मांगी है।रिंगिंग बेल्स को ऑथेंटिसिटी


इसके साथ ही उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को रिंगिंग बेल्स को ऑथेंटिसिटी जांचने का आदेश दिया है। इसके अलावा टेलिकॉम मिनिस्ट्री अब कंपनी की हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखे हैं। जिसमें कल पहले दिन कंपनी ने 30 हजार ऑर्डर लेकर 87 लाख रुपए जुटा लिए हैं। वहीं आज भी लोग इस पर ऑर्डर करने को बेताब हैं। बताते चलें कि इस स्मार्टफोन को लेकर दूसरी कंपनियां भी इसका विरोध करती हैं। वहीं मिनिस्ट्री का इंटरनल असेसमेंट भी यही मान रहा है कि कि इस स्मार्टफोन की कीमत 2300 रुपये से कम नहीं हो सकती है। जिससे रिंगिंग बेल्स को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra