'फ्रीडम 251' की मुश्किलें बढ़ी, अब एडकॉम करेगी मुकदमा
एडकॉम का प्रोटोटाइप मॉडल
रिंगिंग बेल्स ने पिछले महीने महज 251 रुपये में दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की घोषणा की थी। लेकिन फोन की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने सभी मीडियाकर्मियों को प्रोटोटाइप मॉडल के तौर पर एडकॉम कंपनी के फोन बांटे थे। एडकॉम के संस्थापक और चेयरमैन संजीव भाटिया ने बताया कि हम इस घटना से काफी दुखी हैं कि हमारे फोन को 251 रुपये का फोन बताकर बांटा गया। इसलिए हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। क्योंकि इससे एडकॉम की छवि और ब्रांड नाम पर असर पड़ा है।
3600 रुपये का है फोन
आईटी उत्पाद कंपनी एडकॉम ने आज कहा कि उसने रिंगिंग बेल्स को कहा था की स्मार्टफोन को 3,600 रुपये प्रति इकाई के मूल्य पर बेचे। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि कंपनी का इरादा इन उपकरणों की पुन: बिक्री 251 रुपये के मूल्य पर करने का है। एडकॉम ने इसके साथ ही आगाह किया है कि यदि नोएडा की रिंगिंग बेल्स की गतिविधियों की वजह से उसका ब्रैंड नाम खराब होता है, तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। रिंगिंग बेल्स ने 251 रुपये में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का दावा किया है। इसके लिए जो उपकरण दिखाया गया है वह एडकॉम के आईकॉन 4 जैसा है। यह बाजार में पहले से 3,999 रुपये में उपलब्ध है।