प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' अभियान के अंतर्गत दिल्‍ली नगरपालिका परिषद ने आज यहां के बिजनेस हब कनॉट प्‍लेस में WiFi सेवा लॉन्‍च कर दी है. अब कनॉट प्‍लेस मार्केट में आने वाले दिल्‍ली वालों को यहां वाईफाई की सुविधा मिलेगी. इस सेवा का शुभारंभ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने सेंट्रल पार्क में किया. जानकारी है कि टाटा टेलीसर्विसेज सिविक एजेंसी के साथ मिलकर इस सेवा को शुरू करेगी. यह सेवा शहर के इस मुख्‍य सर्विस प्‍वाइंट के इनर और आउटर सर्किल को पूरी तरह से कवर करेगी.

क्या है जानकारी
जानकारी है कि विजिटर्स अपने कंप्यूटर और मोबाइल फोन्स पर ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर्स जैसी जानकारियों को भरकर इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इन जानकारियों के बाद विजिटर को इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए वन टाईम पासवर्ड (OTP) मिल जाएगा. गौरतलब है कि यह सेवा पहले 20 मिनट तक के लिए बिल्कुल मुफ्त होगी.
टाटा डोकोमो ने एनडीएमसी से मिलाया हाथ
दूरसंचार कंपनी टाटा डोकोमो ने इस योजना के लिए दिल्ली नगरपालिका परिषद से हाथ मिलाया है. इसको लेकर टाटा डोकोमो ने जानकारी दी है कि एनडीएमसी ने वाईफाई सेवा देने के लिए टाटा टेलीसर्विसेज से गठजोड़ किया है. गौरतलब है कि इस सेवा के तहत पहले 20 मिनट तक वाईफाई सुविधा बिल्कुल फ्री होगी. उसके बाद यूजर्स के पास रिचार्ज कार्ड खरीदने का विकल्प होगा. रिचार्ज कार्ड से यूजर को 10 रुपये में 30 मिनट, 20 रुपये में 60 मिनट और और 50 रुपये में 180 मिनट की वाईफाई सुविधा मिलेगी. इसके अलावा वाईफाई सेवा पर किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए कस्टमर वाईफाई के कॉल सेंटर नंबर +91 11 60607070 पर फोन कर सकता है. यह वाईफाई सर्विस 5 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में मिलेगी और सेंट्रल पार्क के साथ-साथ कनॉट प्लेस के इनर और आउटर सर्किल तक को कवर करेगी.   
क्या कहना है बीजेपी सांसद का
सेवा का शुभारंभ करते हुए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कनॉट प्लेस पर यह वाईफाई सेवा अब तक की सबसे बड़े क्षेत्र को कवर करने वाली संचार सेवा है. यह सेवा 512 Kbps स्पीड के साथ करीब 5000 लोगों को एक साथ फायदा देगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल भारत पहल के अनुरूप है. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और कामकाज का संचालन भी बेहतर हो सकेगा. जानकारी है कि टाटा डोकोमो पहले से यह सेवा कई सार्वजनिक क्षेत्रों में उपलब्ध करा रही है. इसमें टी3 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी मुख्य रूप से शामिल है. वहीं टाटा टेलीसर्विसेज के MD एन श्रीनाथ ने कहा कि शहर में डिजटलीकरण की दिशा में सार्वजनिक वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है. इससे पहले टाटा डोकोमो की ओर से ऑफीशियली वाईफाई सेवा पाने वाला पब्लिक प्लेस बना था खान मार्केट.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma