गाजियाबाद: बच्चे के हैंड ब्रेक हटाते ही बारातियों से भरी टाटा सूमो गड्ढे में जा गिरी, दूल्हे के पिता समेत 7 की मौत
शादी की खुशियां मातम में बदली
गाजियाबाद (आईएएनएस)। गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बहरामपुर के रहने वाले ओमप्रकाश (55) के बेटे रवि की कल शादी थी। ऐसे में रवि की बारात बहरामपुर से खोड़ा जा रही थी। सभी बाराती खुशी-खुशी शादी में शामिल होने जा रहे है लेकिन तभी उनकी खुशियां रास्ते में ही काफूर हो गई है। शादी वाले दोनों घरों में मातम पसर गया। जानकारी के मुताबिक खोड़ा पहुंचने से पहले ही बारातियों से भरी एक टाटा सूमो सड़क हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में घायल लोगों ने बताया कि टाटा सूमों के चालक ने रास्ते एनएच-24 पर गाड़ी रोकी और बाहर उतर गया। इस दौरान ड्राइवर सीट के बगल में बैठे एक बच्चे ने कार का हैंड ब्रेक हटा दिया। ऐसे में हैंड ब्रेक हटते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बारातियों से भरी गाड़ी तेजी से भागने लगी।
टाटा सूमो का ड्राइवर फरार हो गया
इस दौरान गाड़ी एनएच-24 के किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। ऐसे में हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में चार महिलाओं, एक बच्चे व दूल्हे के पिता समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 6 घायलों का उपचार हो रहा है। इस पूरे मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हादसे के बाद से टाटा सूमो का ड्राइवर फरार हो गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते वर पक्ष की तरफ कोहराम मच गया है। वहीं वधू पक्ष में भी लोगों के आंसू नहीं रुक रहे थे।