फ्रांस और स्पेन की गूगल को धमकी
अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) के निगरानी कार्यक्रम प्रिज्म के तहत इंटरनेट कस्टमर्स से जुड़ी इनफॉर्मेशन एजेंसी को देने से भड़के यूरोप के कई अन्य देश गूगल पर कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. प्रिज्म निगरानी कार्यक्रम के तहत अमेरिका ने गूगल सहित नौ कंपनियों से लोगों की गतिविधियों की जानकारियां हासिल की थीं.फ्रांस की डाटा सिक्योरिटी एजेंसी सीएनआईएल ने कहा कि गूगल ने फ्रांसीसी कानून का उल्लंघन किया है. सीएनआईएल ने गूगल को अपनी निजता नीतियों को बदलने के लिए तीन महीने का समय दिया है. ऐसा नहीं करने पर कंपनी पर दो लाख डॉलर का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है.
स्पेन की डाटा सिक्योरिटी एजेंसी एईपीडी ने गूगल पर 40 हजार से तीन लाख यूरो का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है. सीएनआईएल ने कहा कि ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड्स भी दुनिया के नंबर एक सर्च इंजन के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करेंगे. अगर सभी ने गूगल पर जुर्माना लगाया तो यह कई लाख यूरो हो जाएगा.