कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला! मरकर भी इस विधि से जिंदा रहेगी 14 साल की यह बच्ची
इंटरनेट पर खोजा क्रायोनिक:
हाल ही में बीते अक्टूबर को लंदन की रहने वाली 14 साल की कैंसर पीड़िता की मौत हो गई। लड़की की मां ने इस अपनी बेटी का नाम तो सार्वजनिक नहीं किया लेकिन उसका मामाल पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया। इतनी कम उम्र में कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित होने वाली इस बच्ची को अपने जीवन से बेहद प्यार था। वह अपनी पूरी जिंदगी जीना चाहती थी, लेकिन बीमारी की वजह से हर पल मौत की ओर कदम बढा़ए जा रही थी। ऐसे में इस बच्ची ने मरने से कुछ दिन पहले इंटरनेट आदि पर क्रायोनिक प्रक्रिया की खोज की। उसे पता चला कि इससे जरिए वह करीब 200 साल तक जीवित रह सकती है। इसमें उसने अपने परिजनों से सलाह की। उसके पिता ने उसे यह कराने से मना कर दिया।
क्रायोनिक्स और इसका खर्च:
इस प्रक्रिया में मृत शरीर को डीप फ्रिज्ड कर दिया जाता है। जिससे शरीर पूरे 100 सालों के लिए सुरक्षित रहता है। पहले तीन तक बॉडी 110 डिग्री सी पर फिर 3 दिनों के बाद उसे 190 डिग्री सी पर फ्रिज्ड की जाती है। इस दौरान बॉर्डी को लिक्विड नाइट्रोजन में रख दिया जाता है। इसके पीछे का मकसद यह होता है कि अगर भविष्य में उस बीमारी का इलाज संभव हो सके तो उसे ठीक किया जा सके। सबसे खास बात तो यह है कि दुनिया में अमेरिका में 2 और रूस में एक यानी कि सिर्फ तीन जगहों पर होती है। इसमें एक बार में करीब 30 से 40 लाख का खर्च आता है। बतादें कि यह इंग्लैंड कोर्ट में इस तरह का यह पहला मामला है। इसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।