कार चलाते-चलाते महिला हुई बेहोश, बगल सीट में बैठा था बच्चा फिर हुआ ऐसा
गाड़ी चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक
कहते हैं न कि मां-बेटे का रिश्ता काफी अनमोल होता है। इस रिश्ते को बखूबर निभाया है इटली के एक चार साल के मासूम ने। इस बच्चे ने अपनी सूझ-बूझ से मां की जिंदगी बचाई। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एक महिला अपने चार साल के बच्चे के साथ कार से कहीं जा रही थी। कि तभी अचानक कार चलाते-चलाते महिला को हार्ट अटैक आ गया। जैसे-तैसे उसने गाड़ी को रोका लेकिन बाद में वह बेहोश हो गई। बगल में बैठा बच्चा मां को इस हालत में देखकर घबरा गया। उसने कार से बाहर निकलकर एक राहगीर से एंबुलेंस को फोन करने को कहा। महिला को जल्द ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया।
मम्मी हो गई ठीक
बच्चे की अक्लमंदी ने मां की जान बचा ली है और उसे मंगलवार को छुट्टी भी मिल गई। बच्चे ने अस्पताल में चिकित्सकों को बताया, कि उसकी मम्मी ठीक नहीं लग रही थी और शांत लेटी हुई थी तब उसने बाहर निकलकर लोगों से मदद मांगी। खैर इस 4 साल के मासूम बच्चे ने अपनी माँ की जान ही नही बचाया उसने अपने समझदारी का परिचय भी दिया। फिलहाल अब महिला अस्पताल में अच्छी है और जल्द ही अपने घर लौटने वाली है। लेकिन इस मासूम बच्चे को देखकर उसकी माँ गर्व से मुस्करा उठती है।