जानें साई बाबा की चार बातें, बदल जाएगी आपकी किस्मत
साईं बाबा कभी किसी से दुश्मनी नहीं पालते थे। यहां तक कि शिरडी में जब उनका कुछ पंडितों ने विरोध किया तो उन्होंने उन्हें क्षमा कर दिया। कभी उनसे विवाद नहीं मोल लिया। किसी की गलती को क्षमा कर देना बड़प्पन की निशानी माना गया है। छोटी-मोटी गलतियों को नजरअंदाज कर देने से जीवन में जो समय हम वाद-विवाद में उलझ कर व्यर्थ में बर्बाद कर देते हैं वह बचेगा। यह समय हम अपने और दुनिया के विकास में लगा सकते हैं। कई बार तो लोग अपनी झूठी शान के चक्कर में छोटी-मोटी बातों को लेकर सालों मुकदमेबाजी करते हैं। 30-40 साल बाद जब फैसला आता है तो पछताते हैं कि अपने जीवन के मूल्यवान समय को हमने ऐसे ही गंवा दिया। इससे तो अच्छा था कि हमने शुरू में ही उन गलतियों को नजरअंदाज कर दिया होता तो धन और समय की बचत होती।
साईं बाबा के बारे में कहा जाता है कि वे सेवा करने में कभी पीछे नहीं रहते थे। उनसे जो बन पड़ता था वे सेवा करते थे और भक्तों को सेवा के लिए प्रेरित करते थे। उस समय तमाम आपदाओं के वक्त साईं बाबा ने अपने भक्तों के साथ श्रमदान किया और लोगों की सेवा की। उनकी सेवा से ठीक हुए लोगों की बात कालांतर में भक्तों के बीच चमत्कार के रूप में प्रचलित हो गए। असल में वे सब उनकी सेवा का फल था। वे सदैव भक्तों को सेवा के लिए न सिर्फ उपदेश देते थे बल्कि सेवा करके उदाहरण भी देते थे।Spiritual News inextlive from Spirituality Desk