सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों की वो चिट्ठी, जिस पर मचा है बवाल
महत्वपूर्ण मामलों के असाइनमेंट में पक्षपातसुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे चेलमेश्वर के नेतृत्व में जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस बी लूकर ने अचानक प्रेस कांफ्रेंस कर दुनिया भर को चकित कर दिया। उनका आरोप था कि सुप्रीम कोर्ट में सामूहिक रूप से फैसले लेने की परंपरा रही है। लेकिन अब इससे किनारा किया जा रहा है। महत्वपूर्ण मामले खास पसंद की बेंच को असाइन किए जा रहे हैं। इस भेदभावपूर्ण रवैए से न्यायपालिका की छवि खराब हुई है। ऐसे मामले जिनसे सुप्रीम कोर्ट की अखंडता प्रभावित होती है उनके असाइनमेंट में पक्षपात हो रहा है।
जस्टिस जे चेलमेश्वर सहित चार जस्टिस द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लिखा 7 पन्नों का वो खत (मूल प्रति)