पाकिस्तान में चार और टैरेरिस्ट फांसी पर लटकाए गए
पाकिस्तान में डेथ पैनल्टी पा चुके चार और टेरेरिस्ट को संडे को फांसी पर लटका दिया गया. इन चारों को पाकिस्तान के फॉरमर प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ के मर्डर अटेंप्ड में शामिल होने के एलिगेशन में डेथ पेनल्टी दी गई थी. मीडिया रिपोटर्स के अकॉर्डिंग जुबैर अहमद, राशिद कुरैशी, गुलाम सरवर भट्टी और रशियन सिटीजन एखलाक अहमद को पंजाब डिस्ट्रिक्ट की फैसलाबाद जेल में फांसी दी गई. इसी जेल में दो दिन पहले दो और टेरेरिस्टस को फांसी दी गई थी. चारों को स्ट्रिक्ट सिक्योरिटी अरेंजमेंट में सेटरडे को फैसलाबाद सेंट्रल जेल से डिस्ट्रिक्ट जेल लाया गया था क्योंकि वहां फांसी देने की फेसिलिटी नहीं थी. फांसी के पहले उन्हें अपनी फेमिलीज से मिलने की परमीशन दी गई थी.
इस बीच, लाहौर की कोट लखपत जेल में भी चार टेरिस्ट को फांसी देने की तैयारी की जा रही है. इन लोगों को दो दिन के अंदर फांसी दे दी जाएगी. पेशावर में आर्मी स्कूल पर अटैक के बाद पाकिस्तान ने फांसी की सजा पर लगा बैन उठा लिया गया था और पाकिस्तान आर्मी चीफ ने जेलों में बंद डैथ पेनल्टी पा चुके टैरेरिस्ट सहित कई और को अरैस्ट करके पनिश करने का एलान किया था.
लास्ट फ्राइडे को भी दो एक्स आर्मी पर्संस अकील उर्फ डॉ. उस्मान और अरशद महमूद को फैसलाबाद की जेल में फांसी दी गई थी. उस्मान 2009 में रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर पर हुए अटैक का मास्टर माइंड था जबकि महमूद मुशर्रफ पर 2003 में हुए टैरेरिस्ट अटैक में शामिल था.
Hindi News from World News Desk