इंडिया में हफ्ते में 4 दिन हो जाएगा वर्किंग डे
* 30 सालों में 4 घंटे का होगा ऑफिस
अभी 8 घंटे काम
जैक मा के मुताबिक ऑटोमेशन के कारण लोगों को हफ्ते में महज 4 दिन ही काम करने की जरूरत पड़ेगी। गेटवे 17 कॉन्फ्रेंस में जैक मा ने कहा कि आने वाले 30 सालों में लोग वीक में सिर्फ चार दिन और दिन में महज 4 घंटे ही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी दिन में 16 घंटे खेत में काम करते थे और वे काफी व्यस्त रहते थे। जैक मा ने ये भी कहा कि फिलहाल हम रोजाना 8 घंटे और वीक में 5 दिन काम करते हैं और सोचते हैं कि हम बहुत बिजी हैं।
संक्रमण का दौर
जैक मा का मानना है कि यह संक्रमण का दौर बहुत दर्दकारी होगा। इसमें वह तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को देखते हैं। जैक मा ने बताया कि पहली तकनीक क्रांति पहले विश्वयुद्ध का कारण बनी और दूसरे विश्व युद्ध का कारण भी दूसरी तकनीक क्रांति रही।हम फिलहाल तीसरी तकनीक क्रांति के दौर में गुजर रहे हैं। जो कि तीसरे विश्वयुद्ध का कराण बनेगा।जैक मा का मानना है कि इंसान हमेशा ही मशीनों से बेहतर रहेंगे और अंत में इंसान ही जीतेगा।
भूल जाइये प्लैनेट नौ, सौर मंडल में मौजूद है दसवां ग्रह!