हाल ही में जारी की गयी फार्च्यून पत्रिका की पॉवरफुल महिलाओं की सूची में क्लासपास नाम की कंपनी की सीईओ पायल कडाकिया का नाम शामिल हुआ है जो कि एक भारतीय मूल की महिला उद्यमी हैं।


महज दो साल पुराना है पायल का व्यवसाय पायल कडाकिया दो साल पुरानी कंपनी क्लासपास की सीईओ और सह-संस्थापक हैं जो लोगों को उनके क्षेत्र में हजारों बुटीक फिटनेस केंद्रों की जानकारी मुहैया कराता है। पर इतने कम समय में ही उसने विश्व के कई देशों के शहरों में अपनी शाखायें खोल ली हैं और सफलता पूर्वक उसे चला रही हैं। पायल भारतीय मूल की एक उद्यमी हैं जिनको फार्च्यून पत्रिका की 10 महिला नये विचारों, प्रेरित करने वाली और गेम चेंजर महिला उद्योगपतियों की 2015 की सालाना सूची में शामिल किया गया है। फार्च्यून ने उनके बारे में लिखा है कि पायल की कंपनी क्लासपास सिर्फ दो साल पुरानी है लेकिन इसने अब तक अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में जिम और स्टूडियो में 70 लाख सत्र की बुकिंग की है। पायल का व्यवसाय काम ही नहीं उनका शौक भी है
फार्च्यून को दिये अपने साक्षात्कार में पायल ने बताया है कि वे बैले सीखना चाहती थीं लेकिन न्यूयार्क सिटी में बैले प्रशिक्षण की जानकारी उन्हें कहीं नहीं मिल सकी और इसी के बाद ऐसी चीजों की तलाश में भटकने वाले लोगों के लिए उन्होंने इस कंपनी की स्थापना की। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगा कि ज्यादातर लोगों को अपनी रचि और शौक से जुड़ने में परेशानी होती होगी। फार्च्यून ने भी माना कि कडाकिया के इस विचार को फिटनेस के प्रति उनकी दीवानगी का फायदा मिला। इस सूची में ब्रिट प्लस की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी ब्रिट मोरीन, बिजनेस टेलेंट समूह की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जोडी मिलर और माड्यूमेटल की अध्यक्ष क्रिस्टीना लोमास्ने भी शामिल हैं।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth