पूर्व इटेलियन प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी को घूस के केस में तीन साल की सजा
हालांकि बर्लुस्कोनी (78) को यह सजा भुगतनी नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस मुकदमे की सुनवाई पूरे होने की समय सीमा समाप्त हो गई है। इस वर्ष की शुरुआत में ही बर्लुस्कोनी को कॉरपोरेट धोखाधड़ी के लिए दी गई कम्युनिटी सर्विस ऑर्डर (एक प्रकार की समाज सेवा) की सजा खत्म हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री ने वर्ष 2006 में सर्जियो डी ग्रेगोरिओ को 33 लाख डॉलर की घूस देकर उन्हें पीपुल्स ऑफ फ्रीडम पार्टी से जुडऩे का प्रस्ताव दिया था, ताकि इससे उनकी पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने में मदद मिले। मुकदमे की सुनवाई के दौरान सीनेटर ने घूस लेने की बात स्वीकार की।
वैसे दूसरे मामलों में भी पहले कई बार बर्लुस्कोनी विवाद में रह चुके हैं। उन पर नाबालिग के साथ कथित यौन संबंध और पर जर्मनी की एक मॉडल से शारीरिक संबंधों के बाद उसे गर्भवती करने का आरोप भी लग चुका है। पार्टियों में क्वीन बी के नाम से फेमस टीवी एक्अ्रे स और माडल सबीना बिगैन ने कहा था कि वह बर्लुस्कोनी से गर्भवती हुई है।
Hindi News from World News Desk