पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 87 वें जन्मदिन पर उन्हें देश भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। उन्हें पीएम मोदी समेत कई नेता जन्मदिन की बधाई दे चुके हैं।

कानपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। उदारवादी अर्थव्यवस्था का जनक कहे जाने वाले पूर्व पीएम मनमोहन को देश भर से बधाइयां मिल रही हैं। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्विटर के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है।

Best wishes to our former Prime Minister Dr. Manmohan Singh Ji on his birthday. I pray for his long and healthy life.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2019
पीएम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि हमारे पूर्व पीएम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही देश के लिए उनके योगदान को सराहा।

On his birthday, let us acknowledge Dr Manmohan Singh Ji’s selfless service, dedication & incredible contribution to the cause of nation building.
My best wishes to him on his birthday. I pray for his good health and happiness in the years to come. #HappyBirthdayDrSingh https://t.co/JYvnBfMih9

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 26, 2019


यह एक अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ रहे

मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को हुआ था। यह एक अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ रहे हैं। इन्होंने  2004 से 2014 तक भारत के पीएम के रूप में कार्य किया। पद पर पहले सिख होने के अलावा,  नेहरू के बाद पहले पीएम भी थे, जो पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद फिर से चुने गए।

Knowledge will give you power, and character respect
Happy Birthday to the most respected Economist and a leader who took our country on the path to development, Dr Manmohan Singh.#HappyBirthdayDrSingh pic.twitter.com/SObIlaixnA

— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) September 26, 2019
राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
पूर्व प्रधानमंत्री ने  23 अगस्त, 2019 को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके पहले वह 1991, 1995, 2001, 2007 और 2013 में राज्य सभा के लिए चुने गए। वह 1998-2004 के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता और 2004-14 के दौरान पीएम के रूप में सदन के नेता भी रहे हैं।

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra