पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में पाक रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान में यह पहली बार नहीं है कि किसी पूर्व पीएम को हिरासत में लिया गया हो। इसके पहले भी ये पीएम अरेस्ट हो चुके हैं...

इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को गिरफ्तार अरेस्ट किया गया है। उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) और पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए है। इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में जमकर बवाल हो रहा है। हालांकि पाकिस्तान में यह पहली बार नहीं है कि किसी पूर्व राष्ट्र प्रमुख को हिरासत में लिया गया हो। इसके पहले भी ये पीएम अरेस्ट हो चुके हैं।

शहीद सुहरावर्दी
प्रधानमंत्री हुसैन शहीद सुहरावर्दी जो पाकिसतान के पांचवें पीएम थे। इन्होंने जनरल अयूब खान के सैन्य तख्तापलट का समर्थन करने से इनकार कर दिया। जनवरी 1962 में उन्हें "राज्य विरोधी गतिविधियों" के फर्जी आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।

जुल्फिकार अली भुट्टो
जुल्फिकार अली भुट्टो, जिन्होंने नौवें प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की, को 1974 में एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या की साजिश के आरोप में सितंबर 1977 हिरासत में ले लिया गया। उन्हें मौत की सजा सुनाई गई और 4 अप्रैल, 1979 को उन्हें मार दिया गया।


नवाज शरीफ
नवाज शरीफ को जनरल परवेज मुशर्रफ की सरकार के दौरान 10 साल के लिए निर्वासित कर दिया गया था। पाकिस्तान लौटने पर सितंबर 2007 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और निर्वासन के शेष वर्षों को पूरा करने के लिए सऊदी अरब भेज दिया गया। जुलाई 2018 में भ्रष्टाचार के एक मामले में नवाज को उनकी बेटी मरियम नवाज के साथ 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। दिसंबर 2018 में तीन बार के प्रधानमंत्री को फिर से अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की जेल की सजा सुनाई गई।

शाहिद खाकान अब्बासी
पीएमएल-एन के शाहिद खाकान अब्बासी ने जनवरी 2017-मई 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में काम किया। इसके बाद जुलाई 2019 में शाहिद खाकान अब्बासी को कथित भ्रष्टाचार के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा एलएनजी मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

Posted By: Shweta Mishra