पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने किया धोनी का गुणगान
इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का कहना है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान होना इंडिया के लिये सक्सेज की चाबी बनेगा. पाकिस्तान की साइड से पांच बार वर्ल्ड कप का पार्ट रह चुके इंजमाम का मानना है कि बडे टूर्नामेंट में एक्सपीयरेंस्ड कैप्टन होना बेहद इंर्पोटेंट रोल प्ले करता है और धोनी इस लिहाज से परफेक्ट हैं. उन्होंने ये भी कहा कि धोनी ने प्रेशर कंडीशंस में हमेशा इंडियन टीम के लिए शानदार परफार्म किया और वो प्रेशर को बेहतर हैंडल करके टीम को मोटीवेट करते हैं.
वहीं एक और फारमर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना है कि उन्होंने कई ऐसे कैप्टंस को देखा है जो प्रेशर में अपनी टीम की आड़ ले लेते हैं लेकिन धोनी के साथ उल्टा है वे आगे आकर ना सिर्फ टीम को डिफेंड करते हैं बल्कि उसके पहले खड़े हो कर रिस्पांसिबिलटी उठाते है. उन्होंने धोनी को दिलेर कैप्टन बताते हुए कहा कि वो डर का मायने नहीं जानते. इंजमाम ने कहा कि इंडिया के पास जीत का 60-70 परसेंट चांस है जबकि शोएब ने सेंकड आप्शन के तौर पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का नाम भी लिया है.
ऑस्ट्रेलिया में इंडियन टीम के रीसेंट खराब परफार्मेंस के बारे इंजमाम ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वो जब 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते थे उससे पहले अपने सारे प्रैक्टिस मैच तक हार गए थे. दोनों ने कहा कि इंडिया और पाकिस्तान का सबसे पहले आपस में मैच खेलना पूरा इन्वायमेंट क्रिएट कर देगा.
Hindi News from Cricket News Desk