दिल्ली में अपने ही स्कूल के बच्चों को पीटने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन हिरासत में
ऑडिशन के लिए हैदराबाद बुलाया
जयकिशन सुल्तानपुरी से चार बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार के दिल्ली विस चुनाव में उन्हें आप के हाथों करारी शिकस्त खानी पड़ी. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने जयकिशन समेत स्कूल के अन्य लोगों के खिलाफ बच्चों के साथ मारपीट करने, धमकी देने, अवैध तरीके से रास्ता रोकने, बंधक बनाने, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने व जेजे एक्ट के आरोपों में मामला दर्ज किया है. पूर्व विधायक सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में आरडी पब्लिक स्कूल चलाते हैं. बताया जाता है कि टीवी शो इंडिया गॉट टैलेंट का ऑडिशन कुछ दिन पूर्व पीतमपुरा में आयोजित किया गया था, जिसमें आरडी पब्लिक स्कूल के 22 बच्चों का चयन अगले चरण के लिए हो गया था. इन्हें टीवी शो के आयोजकों ने ऑडिशन के लिए हैदराबाद बुलाया था.
सहयोगियों के साथ बच्चों की पिटाई की
हैदराबाद जाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को जाने से मना किया था, लेकिन अभिभावक बच्चों को वहां लेकर चले गए थे. बच्चों के साथ स्कूल के संगीत शिक्षक भी गए थे. वहां से लौटकर शुक्रवार को बच्चे स्कूल आए तो पूर्व विधायक ने उनके अभिभावकों को बुलाकर एतराज जताया. अभिभावकों ने जब पूर्व विधायक की बातों का विरोध किया तो उन्होंने स्कूल के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बच्चों की पिटाई कर दी और अभिभावकों को धमकाते हुए महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इसके बाद अभिभावकों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया.