पूर्व सीएम मदनलाल खुराना का निधन, पीएम ने इन शब्दों में जताया दुख
कानपुर। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान पूर्व राज्यपाल मदनलाल खुराना का शनिवार देर रात निधन हुआ।15 अक्टूबर, 1936 को जन्में मदनलाल 82 वर्ष के थे। उम्र के इस पड़ाव में वह काफी समय से बीमार थे। उन्होंने कल दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली।
1993 दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने गए
मदनलाल खुराना ने राजनीति में एक शानदार पारी खेलते हुए एक मजबूत जगह बनाई। राजनीति के जानकारों का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जब-जब लड़खड़ाई उन्होंने उसे दोबारा खड़ी करने के लिए अगाध मेहनत की थी। वह 1993 दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने गए थे।
मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ
पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के निधन से दुखी पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मदन लाल खुराना जी दिल्ली में बीजेपी को मजबूत करने के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा। आपने देश बंटवारे के बाद दिल्ली आए रिफ्यूजी की सेवा की। मैं और मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हैं।
खुराना जी के निधन से बहुत दुःख हुआ
ट्वीटर पर भाजपा के कई बड़े नेता मदनलाल खुराना के निधन पर दुख जता चुके हैं। केंद्रीय मंत्री व दिल्ली से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कि श्री मदन लाल खुराना जी के निधन पर बहुत दुःख हुआ। पच्चीस साल पहले उनकी छत्रछाया में ही मैंने राजनीति में कदम बढ़ाया था।