जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत गंभीर, चलने फिरने से हुईं लाचार
कई करोड़ के गबन में दोषी करार
ढाका (पीटीआई)। जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि वह खुद से चल-फिर भी नहीं पा रही हैं। तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं खालिदा को अदालत ने फरवरी में भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी. भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने खालिदा और उनके बेटे तारिक रहमान समेत कुछ अन्य के खिलाफ 'जिया ऑरफनेज ट्रस्ट' के लिए 2.1 करोड़ टका के विदेशी चंदे के गबन के आरोप में मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट में बताया गया कि दशकों से प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रतिस्पर्धी रहीं खालिदा के खिलाफ 34 मामले लंबित हैं। इनमें भ्रष्टाचार का यह मामला भी शामिल है।
खुद चल फिर नहीं सकती
बता दें कि इस ट्रस्ट को खालिदा के दिवंगत पति जियाउर रहमान के नाम पर बनाया गया था। स्थानीय अखबार 'द डेली स्टार' में बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर के हवाले से कहा गया, 'पहले जब भी कोई रिश्तेदार या परिजन जेल में उनसे मिलने जाता था तो वह खुद चलकर सबके पास आती थीं। अब उनकी हालात काफी बिगड़ गई है।'
चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था पार्टी ने
आलमगीर ने सरकार से खालिदा के इलाज की उचित व्यवस्था कराने की गुजारिश की है। खालिदा के जेल में होने और खराब तबीयत की वजह से इस साल दिसंबर में होने वाले चुनाव में बीएनपी की हिस्सेदारी पर प्रश्नचिह्न जरूर लग गया है। वर्ष 2014 में भी पार्टी ने कार्यवाहक सरकार का गठन नहीं किए जाने के विरोध में चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था।