ब्रिटेन में महिला से पुरुष बनने की प्रक्रिया से गुजर रहा एक शख्स बच्चे को जन्म देने वाला है। यह शख्स पुरुष तो बनना चाहता है पर उसकी इच्छा एक बच्चे को जन्म देने की भी है। फेसबुक पर मिले एक स्पर्म डोनर की मदद से उसकी यह हसरत जल्द पूरी होने वाली है। चूंकि उसे कानूनी तौर पर एक पुरुष का दर्जा मिल चुका है इसलिए उसे बच्चे का जन्म देने वाला पहला ब्रिटिश 'पुरुष' कहा जा रहा है।


लड़की बनकर लिया था जन्महेडेन क्रॉस ने 20 साल पहले लड़की के रूप में जन्म लिया था। मर्द बनने की इच्छा के चलते वह फिलहाल मेल हार्मोंस ट्रीटमेंट ले रहा था। उसका फुल जेंडर ट्रांसमिशन प्रोसेस भी चल रहा था। लेकिन हेडेन की हमेशा से इच्छा थी कि उसका एक बच्चा भी हो। जब उसने ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस से अपना शुक्राणु भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के बारे में पूछा तो निराशा हाथ लगी। इसी बीच, हेडन को फेसबुक की मदद से स्पर्म डोनर मिला। फिर हेडेन ने जेंडर ट्रांजिशन को रोक कर पहले बच्चे को जन्म देने की ठानी। फिलहाल वह चार महीने की गर्भवती है। बता दें कि पूरी तरह लिंग परिवर्तन के बाद हेडन के स्तन और गर्भाशय नहीं रह जाएंगे। इस कारण वह बच्चे को स्तनपान नहीं करा पाएगा।
दुनिया वाले जिसे सबसे काला बच्चा कह रहे थे, वो तो कुछ और निकलाWeird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari