अभी तक हम आप अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड या पैटर्न लॉक डालते थे और पिछले कुछ दिनों में लोग अपने फोन पर उंगली रख कर या उसे अपना चेहरा दिखा कर अनलॉक कर पा रहे हैं लेकिन जनाब आपको बता दें कि जल्दी एक ऐसी टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन में आने वाली है जिससे आपका स्मार्टफोन आप की खुशबू यह बदबू सूंघकर भी अनलॉक हो जाएगा! वाकई कमाल है ना।

आपकी खुशबू पहचान लेगा आपका फोन
स्मार्टफोन्स और तमाम डिजिटल डिवाइसेस को अनलॉक करने के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी को आए हुए काफी अरसा हो गया है। वैसे तो यूजर इससे काफी खुश हैं लेकिन आजकल इतने सेक्योर फीचर्स को भी कुछ लोग आसानी से तोड़कर स्मार्टफोन का डेटा चुरा लेते हैं। इन सभी सेक्योरिटी प्रॉब्लम्स का तोड़ बहतु जल्दी ही आपके हाथ में आने वाला है। जनाब कुछ ही सालों में एक ऐसी टेक्नोलॉजी स्मार्टफोंस में आने वाली है जिसके बाद स्मार्टफोन सच में आपक सच्चे दोस्त कहलाएंगे क्योंकि तब वो आपको छुए या देखे बिना ही सिर्फ आपकी खुशबु से ही आप को पहचान लेंगे और अनलॉक हो जाएंगे।

 

 

फिंगर स्कैन और फेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी को ब्रेक करना आसान
यूं तो तमाम लोग मानते हैं कि फिंगरप्रिंट और फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी बहुत ही सेक्योर और कारगर है लेकिन ऐसा नहीं है। पिछले दिनों जारी हुई तमाम खबरों के अनुसार फेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी को तमाम हैकर्स बाई पास कर चुके हैं। इसके अलावा Apple के फेस रिकग्निशन सिक्योरिटी फीचर को कई सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने मिलकर एक फेक मास द्वारा बेवकूफ बना दिया। कई बार तो यूजर की फोटो दिखाकर ही फोन के फेस डिटेक्शन सिक्योरिटी को खोल जा चुका है। यह सब सुनने के बाद लगता है कि फोन की सिक्योरिटी के मामले में यह आने वाली नई टेक्नोलॉजी वाकई काफी कारगर और बेहतरीन साबित होगी।

Posted By: Chandramohan Mishra