भारत के इस छोटे कस्बे में ग्लैमरस विदेशी मॉडल्स ने सड़क पर किया रैंप वॉक! कारण जान रह जाएंगे हैरान
34 देशों की सुपरमॉडल्स ने कस्बे की गलियों में किया रोडवॉक
अमेरिका, जापान, बेल्जियम, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के अलावा तमाम देशों की 34 सुंदरियों को झज्जर के इस कस्बे में रोड पर वॉक करते हुए देख लोगों उन्हें हैरत से देख रहे थे। इन मॉडल्स के हाथों में बड़े बड़े बैनर्स थे, जिन पर लोगों को जागरुक करने वाले तमाम स्लोगन लिखे हुए थे। महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने और कन्या भ्रूण हत्या रोकने से लेकर घर घर शौचालय बनवाने के मैसेज वाले इन बैनर्स के साथ मॉडल्स का यह रैंपवाक हरियाणा ही नहीं पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। झज्जर जिला प्रशासन और महिला और बाल कल्याण विभाग के प्रयासों ने यह अनोखा जागरुकता अभियान यहां चलाया गया।
लोगों से हरियाणवी में बात करके दिलों पर छाईं विदेशी मॉडल्स
इस जागरुकता मार्च के दौरान इन विदेशी मॉडल्स ने हरियाणवी भाषा में ‘राम राम ताऊ’ बोलकर लोगों को बेहतरीन तरीके से जागरुक करने का काम किया। ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची इन मॉडल्स को खासतौर पर इस जागरुकता कार्यक्रम से जोड़ा गया था। 22 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले ‘सुपर मॉडल् इंटरनेशनल 2017’ में पार्टीसिपेट करने 34 देशों की ये मॉडल्स भारत आई हुई हैं और 13 अप्रैल से लेकर अब तक देश के कई हिस्सों में जाकर जागरुकता अभियान का हिस्सा बन चुकी हैं।