फोर्ड इंडिया 3000 से ज्यादा डीजल सिडान करेगी रीकॉल
ऑटो कंपनी फोर्ड इंडिया ने फ्राइडे को एक इंर्पोटेंट डिसीजन लेते हुए अनाउंस किया कि सर्दियों में कार को हीट करने वाले 'ग्लो प्लग कंट्रोल माडयूल' में टेक्निकल प्राब्लम के चलते वे मिड साइज्ड सेडान फिएस्टा की 3,072 यूनिट्स को रिकॉल कर रहे हैं. इन डीजल सिडान्स कारों की मैन्युफैक्चरिंग अक्टूबर 2010 से दिसंबर 2011 के बीच हुई है. इन कारों के डीजल इंजन को स्टार्ट करने में इस्तेमाल होने वाले इस पार्ट में कुछ टेक्निकल प्राब्लम है जिसकी वजह से वो विंटर्स में स्टार्टिंग ट्रबल देती हैं. इसी वजह से कंपनी ने इस पार्ट को रिप्लेस करने के लिए ये कारें रिकॉल की हैं.
फोर्ड इंडिया से आए एक स्टेटमेंट के अकॉर्डिंग फोर्ड फिएस्टा TDLI व्हीकल्स में आई प्राब्लम के लिए उन्होंने फील्ड सर्विस स्टार्ट की है. कंपनी ने अपने कस्टमर्स से कहा है कि इसके लिए वे अपने लोकल फोर्ड डीलर से कॉन्टैक्ट करें ताकि न्यू डिजाइन, वाटरप्रूफ 'ग्लो प्लग कंट्रोल मॉड्यूल' फ्री में इन्स्टॉल किया जा सके. कंपनी का कहना है कि रिकॉल का ये डिसीजन कस्टमर्स की सिक्योटरिटी कंफर्म करने के लिए लिया गया है. हालांकि, इस अब तक इस डिफेक्ट के बावजूद कहीं से कोई एक्सिडेंट या दूसरा मिसहैप का मामला सामने नहीं आया है.
वैसे इस तरह के डिसीजन लेने में दूसरी कंपनियां भी शामिल रही हैं. इसी मंथ की स्टार्टिंग में टोयोटा मोटर ने अपनी सेडान कैमरी की 119 यूनिट्स को भी ऐसे ही किसी रीजन से रिकॉल किया था. इसी तरह हांडा ने अपनी 2338 ब्रायो, अमेज और CR-V मॉडल को और निशान ने माइक्रा हैच और सनी सिडान्स की करीब 9000 यूनिट्स को इसी साल अक्टूबर में रीकॉल किया था.
Hindi News from Business News Desk