एक ओर जहां कार कंपनियां सेस लगने के बाद एक के बाद एक मूल्य बढ़ाने में जुटी हुई हैं वहीं फोर्ड इंडिया ने अपनी कार ईकोस्पोर्ट की कीमत को 1.12 लाख रुपये घटाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपनी ऐसी घोषणा के साथ व्‍यापार जगत को चौंका कर रख दिया है।

इसके बाद कंपनी ने उठाया ये कदम
कंपनी ने ये कदम मारुति सुजुकी के दो दिन पहले विटारा ब्रिजा के लांच होने के बाद उठाया है। अब जाहिर सी बात है कि कार खरीदने का प्लान बनाने वालों के लिए ये काफी हद तक अच्छी खबर साबित होगी। यहां बताना जरूरी होगा कि मारुति की ब्रिजा की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गई है।
ऐसी दी गई जानकारी
फोर्ड ईकोस्पोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 6.68 लाख रुपये से शुरू होगा। इसके इतर इसके डीजल वर्जन की शुरुआत 7.28 लाख रुपये से होगी। कंपनी ने इसके पेट्रोल के बेस वेरिएंट की कीमत 53 हजार घटाकर 6.68 लाख रुपये कर दी है।
पेट्रोल वेरिएंट का टॉप मॉडल होगा ऐसा
वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट का टॉप मॉडल अब 10.32 लाख के मुकाबले 9.45 लाख रुपये में मिलेगा। इसके अलावा बताया गया है कि डीजल के वेरिएंट की कीमत भी 8.41 लाख से घटाकर 7.28 लाख रुपये रखी गई है। डीजल के टॉप एंड मॉडल की कीमत 1.12 लाख घटाकर 9.75 लाख रुपये तय की गई है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma