गाड़ियों में बोल्ट ढीले होने से फोर्ड ने 16,444 इकोस्पोर्ट मंगाई वापस
खामियों को दूर किया जाएगाप्रमुख कार कंपनी फोर्ड ने भारत में बनी 16,444 कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट वापस मंगाई हैं। कंपनी के इस मॉडल में रीयर ट्विस्ट बीम (आरटीबी) बोल्ट की गडबड़ी पाई गई है। कंपनी ने इसी खामी को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया है। ये गाड़ियां देश में नवंबर, 2013 से अप्रैल, 2014 के बीच तैयार की गई थीं।बोल्ड नहीं कसे
फोर्ड इंडिया की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि कुछ प्रभावित इकोस्पोर्ट में ऐसी आशंका है कि आरटीबी बोल्ट मानक के मुताबिक नहीं कसे गए हैं। इस वजह से बोल्ट टूटने का खतरा है।आरटीबी बोल्ट सस्पेंशन का एक पुर्जा होता है। कंपनी के मुताबिक स्थानीय डीलरशिप पर वाहनों की जांच कराने के लिए फोर्ड इकोस्पोर्ट के 16,444 ग्राहकों को पत्र लिखे जा रहे हैं। फोर्ड के डीलर मुफ्त में इस गड़बड़ी को ठीक करेंगे। कंपनी ने यह कदम स्वैच्छिक रूप से उठाया है।inextlive from Business News Desk