फोर्स मोटर्स लायेगा 15 सीटर वाला ट्रैवलर वाहन
लोगों को आयेगा पसंद
कंपनी के रीजनल मैनेजर (महाराष्ट्र एवं गोवा) ए.के.वर्मा ने बताया, 'कंपनी शहर के भीतर परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये 15 सीटों वाला ट्रैवलर वाहन उतार रही है. हालांकि इसमें दो वर्जन और हैं, जिसमें कि 13 एवं 9 सीटर वाहन भी उपलब्ध होंगे.' इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'हमने इस वाहन को पिछले महीने की शुरुआत में पेश किया था. इसके बाद महाराष्ट्र और गोवा के लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है. अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे भी यह लोगों को काफी पसंद आयेगा.'
कम दूरी वाला यातायात वाहन
गौरतलब है कि इस वाहन को गोवा से बेलगाम (कर्नाटक) या गोवा से कोल्हापुर (महाराष्ट्र) या फिर गोवा से मुंबई जैस कम दूरी वाले यातायात वाहन के रूप में पेश किया गया है. इसके साथ ही कंपनी के 13 और 9 सीटों वाले 3050 FML को कार्यालयों मे काम करने वाले कर्मचारियों अथवा स्कूल बस के रूप में सेवायें देने के लिये उपयोग में लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह वाहन पूरी तरह से स्वदेशी है. इसे इंदौर के करीब प्रीतमपुरा कारखाने में बनाया जायेगा.