Bihar Assembly Elections: लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता के लालची हैं। अगर जरूरत पड़ी तो वह बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव के सामने झुकेंगे। बता दें कि बिहार में मंगलवार को राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हुआ। तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा।


पटना (एएनआई)। Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब तीसरे व अंतिम चरण का मतदान व बाकी है। इसके लिए सभी दल युद्धस्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस दाैरान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के सामने झुकेंगे। सीएम नीतीश सत्ता के लिए लालची है। नीतीश को तेजस्वी के सामने झुकते हुए देखा जा सकता


चिराग ने कहा कि इसका उदाहरण है कि अब आप उन्हीं प्रधानमंत्री के सामने झुक रहे हैं, जिसकी कभी आप बेइंतहहा आलोचना करते थे। यह उनके सत्ता प्रेम और लालच को दर्शाता है। इसलिए 10 नवंबर के बाद उन्हें तेजस्वी के सामने झुकते हुए देखा जा सकता है। चिराग पासवार ने यह भी कहा कि अगर शराब बंदी पर जांच हो जाती है तो नीतीश कुमार जेल में होंगे। शराब बिक्री से काला धन कहां जा रहा है? मुख्यमंत्री को जवाब देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश को जनता की समस्या सुननी चाहिए

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्याज फेंकने की घटना पर लोजपा प्रमुख चिराग ने कहा, जब भी जनता उनसे सवाल पूछती है तो वह कहते हैं कि फेंकते रहो, फेंकते रहो। हालांकि उन्होंने कहा कि हम इस कृत्य का समर्थन नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री को जनता की समस्या सुननी चाहिए। पासवान ने जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख से उन पैसों के बारे में भी पूछा जो बाढ़ के राहत पैकेज के रूप में दिए गए हैं और अगली सरकार इसकी भी जांच करे

Posted By: Shweta Mishra