18वीं सदी के सबसे बड़े पानीपत के युद्ध की एक-एक बारीकि व्यूअर्स के सामने हो इसके लिए आशुतोष गोवारिकर की तारीफ करना तो बनता है। उनकी मेहनत का एक बड़ा पार्ट यहीं से समझ में आता है कि उन्होंने बेहद बेहतरी के साथ युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों तक के लिए बजट का एक बड़ा पार्ट पहले ही अलग कर लिया था।


मुंबई (मिड-डे)। पीरियड ड्रामा मूवीज के एक्सपर्ट डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर एक बार फिर लौट रहे हैं 18वीं सदी की दुनिया को लेकर। इस सदी की झलक मिलेगी उनकी नेक्स्ट मूवी पानीपत में। संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर इस मूवी में पानीपत के तीसरे सबसे बड़े युद्ध को दिखाया जाएगा, जो कि सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में मराठा सेना और दुर्रानी साम्राज्य के बीच लड़ा गया था। खास बात ये है कि गोवारिकर ने फिल्म के इस युद्ध में जान फूंकने के लिए बजट का जिस स्पेशल तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन किया, वो अनलिमिटेड होने के साथ काबिल-ए-तारीफभी है।बनाई गई स्पेशल टीम
सोर्सेज की मानें, तो फिल्म के लिए सिर्फ उस युग के हथियारों पर रिसर्च करने के लिए प्रोडक्शन की ओर से एक स्पेशल टीम बनाई गई। फिल्म में जिन खास तरह की तोपों का इस्तेमाल किया गया है, वो मुगल हथियारों की खासियत को बयां करते हैं। इसके अलावा असली शमशेर, धुप, खांडा जैसे हथियारों को भी काफी रिसर्च करने के बाद फिल्म में इस्तेमाल किया गया है। बड़े-बड़े इतिहासकारों से चर्चा करने के बाद इन हथियारों को फिल्म में युद्ध के लिए इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रही तिलवा नाम की ढाल को खोजने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी।2016 से कर रहे हैं होमवर्कइस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर रोहित कहते हैं, फिल्म में खासतौर पर पुराने हथियारों का सिलेक्शन चंद हफ्तों या महीनों का काम नहीं है। इन सब चीजों के लिए आशुतोष और उन्होंने 2016 से होमवर्क करना शुरू कर दिया था, ताकि वो हर तरह की रिसर्च के बाद एतिहासिक तथ्यों को इकट्ठा कर सकें।Panipat Trailer: 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है मराठा और अहमदशाह अब्दाली का युद्धबजट को लेकर उड़ी अफवाहेंबीते दिनों ऐसी अफवाहें सुनने को मिलीं कि फिल्म को 50 करोड़ के बजट में पूरा किया गया है। इसपर रोहित कहते हैं, पीरियड फिल्म्स में अच्छे-खासे इन्वेस्टमेंट की डिमांड होती है। इसके बजट में कॉस्ट्यूम, मेकअप, भारी-भरकम ज्वैलरी, जानवर, वॉर सीन और हथियार सभी शामिल होते हैं। ऐसे में फिल्म को पूरी तरह से रियल टच देने के लिए हर पहलू पर अनलिमिटेड होकर ध्यान देने की जरूरत पड़ती है।mohar.basu@mid-day.comकृति अगली फिल्म में बनने वाली हैं मां, 'हाउसफुल 4' की रिलीज के बाद शुरू करेंगी उसकी शूूटिंग

Posted By: Vandana Sharma