विधानसभा चुनाव : पांच राज्याें में मतगणना शुरू, जानें किसकी होगी हार आैर कौन बनाएगा सरकार
कानपुर। देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आज सभी राज्यों में आज मतगणना हो रही है। सुबह शुरू हुई मतगणना को लेकर अनुमान है कि अभी एक घंटे बाद से रूझान आने शुरू हो जाएंगे। इससे पता चलने लगेगा कि आज जीत का सेहरा किसके सिर बंधने वाला है। बता दें कि अभी हाल ही में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुए हैं।छत्तीसगढ़ यहां पहले चरण में 12 नवंबर और दूसरे में 20 नवंबर को मतदान कराए गए। पहले चरण में 18 सीटों और दूसरे चरण में 19 जिलों में 72 सीटों पर वोंटिंग हुई थी। यहां 1.5 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। यहां 2003 से बीजेपी सत्ता में है। मध्य प्रदेश
28 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर वोटिंग हुई। यहां पर कुल 5,04,33079 मतदाता हैं। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,63,1300 है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 2,41,30,390 है, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,389 है।मिजोरम मिजोरम में भी 28 नवंबर को मतदान हुआ। यहां 40 विधानसभा सीटों के लिए 209 उम्मीदवार मैदान में उतरें हैं। इसमें 15 महिला उम्मीदवार हैं। राजस्थान
वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां 7 दिसंबर को मतदान कराए गए। यहां राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। राज्य में करीब 4.74 करोड़ मतदाता हैं। तेलंगानातेलंगाना में भी 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए। राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। यहां राज्य में 2.8 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। एजेंसी इनपुट सहितपांच मुख्यमंत्रियों की अग्निपरीक्षा! किसका छिनेगा ताज और किसकी बचेगी लाज
विधानसभा चुनाव 2018 : पांच राज्यों के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से कौन जीता और किसकी हार