2014 फ़ुटबॉल विश्वकप के टिकटों की बिक्री शुरू
फ़ीफ़ा को उम्मीद है इस बार भी टिकटों की वैसी ही मांग होगी जैसी कि 2006 में जर्मनी में हुए विश्वकप में थी. 2006 में 64 मैचों वाली इस प्रतियोगिता के लिए प्रति टिकट सात दावेदार थे.इस बार करीब 33 लाख टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.विश्वकप फ़ुटबॉल की शुरुआत 12 जून, 2014 को होगी.साओ पाओलो में होने वाले विश्वकप का पहला मैच ब्राज़ील खेलेगा.2014 का फाइनल मैच रियो डी जेनेरो के माराकाना स्टेडियम में होगा.टिकटों के दामटिकटों के दाम 58 पाउंड (करीब 5700 रुपए) से लेकर फ़ाइनल मैच के लिए 632 पाउंड (करीब 62000 रुपए) तक है.60 साल से ज़्यादा उम्र के ब्राज़ीली नागरिकों, स्थानीय छात्रों और कुछ सामाजिक कार्यक्रमों के सदस्यों को 15 पाउंड (करीब 1500 रुपए) में टिकट मिलेंगे.
फ़ीफ़ा के मार्केटिंग डायरेक्टर थीरी वील कहते हैं, “इस बारे में अंदाज़ लगाना काफी मुश्किल है लेकिन हम उम्मीद करते हैं इस बार जर्मनी (2006) और दक्षिणी अफ्रीका (2010) से भी ज्यादा बिक्री होगी.”फ़ीफ़ा के अनुसार 2006 के फ़ुटबॉल विश्वकप में 33 लाख लोग आए थे. दक्षिण अफ्रीका में करीब 20 लाख लोगों ने टिकट ख़रीदा था जबकि शुरुआत में बहुत कम लोगों ने टिकट ख़रीदने में रुचि दिखाई थी.
अगर टिकटों की संख्या से ज़्यादा लोग आवेदन करेंगे तो 10 अक्तूबर, 2013 से पहले तक प्राप्त सभी आवेदनों में से रैंडम सेलेक्शन ड्रा के ज़रिए चुने हुए लोगों को टिकट दिए जाएंगे.बचे हुए टिकटों को पांच नवंबर, 2013 से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा. 8 दिसंबर को होने वाले ड्रा के बाद टिकटों की बिक्री का एक अन्य चरण आएगा.