ISL 2: मुंबई और पुणे ने खेला गोल रहित ड्रॉ, दर्शक हूए मायूस
संयोजन के साथ उतरीडी वाई पाटिल स्टेडियम में आईएसएल-2 मुंबई सिटी एफसी और एफसी पुणे सिटी का मुकाबला देखने के लिए करीब 23 हजार दर्शक पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। खेल में निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल करने में सफल नहीं हुई, जिससे आखिरी में यह मुकाबला नीरस अंदाज में ड्रॉ हो गया। इस दौरान मुंबई की टीम मुकाबले में 4-3-3 के संयोजन के साथ उतरी। टीम के मार्की प्लेयर और मैनेजर निकोलस एनेल्का शुरू से ही मैदान पर थे, जबकि भारतीय स्टार सुनील छेत्री बेंच पर बैठे थे। टीम को शायद इस रणनीति के कारण नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे में घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही मुंबई की टीम पूरे मुकाबले में हाथ आए गोल के आसान मौकों को गंवा दिया। खतरे को टाल दिया
इतना ही नहीं मैच के दौरान मेजबान टीम के सिंगम सुभाष को गोल करने का शानदार मौका मिला था लेकिन उनकी फिनिशिंग खराब रही। इसके अलावा उनके शॉट का विपक्षी गोलकीपर अरिंदम ने बेहतरीन बचाव कर खतरे को टाल दिया। इस ड्रॉ के साथ पुणे के अब 15 अंक हो गए हैं। शीर्ष पर चल रही गोवा की टीम के भी इतने ही अंक हैं। ऐसे में देखा जाए तो गोल अंतर के मामले में भी दोनों टीमें बराबरी पर हैं, लेकिन पुणे ने गोवा के मुकाबले एक मैच ज्यादा गंवाया है। इसलिए वह अंकतालिका की सूची में दूसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
inextlive from Sports News Desk