ISL-2: आत्मघाती गोल से बचा पुणे, 1-1 की बराबरी पर एफसी गोवा से मैच रहा ड्रॉ
जोरदार किक लगाईइंग्लैंड के डिफेंडर रोजर जॉनसन के आत्मघाती गोल से पुणे एफसी को भारतीय मिडफील्डर यूगेन्सन लिगदोह ने बचा लिया। मिडफील्डर यूगेन्सन लिगदोह ने शानदार गोल कर पुणे की टीम को शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग के दूसरे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उसने एफसी गोवा के खिलाफ मुकाबले में 1-1 की बराबरी दिला दी। सबसे खास बात तो यह है कि पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर कई हमले किए, लेकिन बढ़त कोई नहीं बना सका। मुकाबला काफी रोमांचक था। ऐसे में जब दूसरा हाफ शुरू हुआ तो थोड़ा सीन बदल गया। दूसरा हाफ शुरू होते ही 47वें मिनट में गोवा के स्ट्राइकर रोमियो फर्नांडिस ने जोरदार किक लगाई। जिसे रोकने के लिए जॉनसन गोलकीपर के पीछे तक पहुंच गए, लेकिन सफल नही हुए। अचानक से गेंद उनके पैर से टकराकर गोलपोस्ट के अंदर चली गई। हमला तेज कर दिया
ऐसे में देखते ही देखते जॉनसन के आत्मघाती गोल की मदद से घरेलू टीम गोवा ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद ही पुणे की टीम ने पिछड़ने के बाद हमला तेज कर दिया। जिसका नतीजा उन्हें 64वें मिनट में मिला। यूगेंसन लिंगदोह के गोल की मदद से मेहमान टीम ने एक बार फिर स्कोर 1-1 करते हुए मैच में बराबरी कर ली। इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकीं। ऐसे में इस ड्रॉ के साथ गोवा की टीम 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि पुणे 13 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
inextlive from Sports News Desk