भारत में क्रिकेट के अलावा शायद ही किसी खेल को देखा जाता हो लेकिन फीफा के फीवर से आखिर भारत भी नहीं बच पाया. भारतियों पर फीफा फीवर कुछ इस हद तक चढ़ गया है कि 49 परसेंट भारतीय ब्राजील को सपोर्ट कर रहें हैं.


सबसे हॉटफीफा फीवर से पूरी दुनिया में शायद कोई भी नहीं बच पाया है. अब ये फीवर भारत के भी सर चढ़कर बोल रहा है. भारत में लोगों के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फीवर कुछ इस कदर चढ़ा है कि 49 परसेंट भारतीय इस बार के फीफा होस्ट ब्राजील को सपोर्ट कर रहे हैं. एक सर्वे के अनुसार अर्जेंटीनी फुटबॉल टीम के कैप्टन लियोनेल मेस्सी को सीजन का सबसे हॉटेस्ट फुटबॉलर आंका गया है. वहीं सर्वे में भाग लेने वाले लोगों में से 49 परसेंट ने पांच बार फीफा वर्ल्ड कप जीत चुके ब्राजील का सपोर्ट किया. ये सर्वे ग्लोबल ट्रेवल सर्च वेबसाइट स्काईस्कैनर ने किया था.किसने दिए कितने वोट
सर्वे के द्वारा सामने आए कुछ रिजल्ट्स की बात करें तो इसमें अर्जेंटीना और जर्मनी दोनों को भारतीयों ने 15-15 परसेंट वोट दिए और वो एक साथ ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर हैं. पिछली बार के उपविजेता और लीग चरण में स्पेन को 5-1 से हराने वाले नीदरलैंड का सपोर्ट केवल सात परसेंट भारतियों ने किया है. सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली और मुंबई में जर्मनी दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता ने अर्जेंटीना का सपोर्ट किया है. वहीं सीजन के सबसे हॉटेस्ट फुटबॉलर की लिस्ट में मेस्सी टॉप पर हैं. उन्हें 38 परसेंट महिलाओं के वोट मिले जबकि पुर्तगाल के कैप्टन क्रिस्टियानो रोनाल्डो को महिलाओं के 22 परसेंट वोट मिले. पुरुषों में लगभग 50 परसेंट ने मेस्सी जबकि 26 परसेंट ने रोनाल्डो को मत दिया.

Posted By: Subhesh Sharma