There are some fruits or vegetables the shape of which exactly matches the shape of your human organ. We give you some examples to prove our point...


साइंटिफिकली कुछ  चीजों के प्रूफ भले ही ना मौजूद हों लेकिन दादी मां के नुस्खों के पीछे कोई ना कोई लॉजिक जरूर है. मजेदार बात ये है कि कुछ  फ्रूट्स और वेजीटेबल्स जिन्हें हमारे किसी खास बॉडी पार्ट के लिए बेनिफिशियल बताया जाता है, अगर आप उन्हें गौर से देखें तो पाएंगे कि उनका शेप भी हमारे उस खास बॉडी पार्ट से मैच करता है. यकीन नहींआता तो जरा गौर कीजिए...Avocadoes


एवोकैडो के फ्रूट को पक कर तैयार होने में ठीक 9 महीने का वक्त लगता है. माना जाता है कि एवोकैडो, एगप्लांट और नाशपाती फीमेल सर्विक्स और वॉम्ब के फंक्शंस को टार्गेट करते हैं और ये देखने में भी इनके जैसे ही लगते हैं. रीसर्चेज की मानें तो हफ्ते में एक एवोकैडो खाने से फीमेल्स में हॉर्मोन्स बैलेंस्ड रहते हैं साथ ही प्रेग्नेंसी के बाद गेन किया हुआ अनवॉन्टेड वेट भी रिड्यूस होता है. इसके अलावा ये सर्वाइकल रीजन को कई बड़ी बीमारियों से बचाता है.Carrots

ये तो हम हमेशा सुनते आए हैं कि गाजर हमारी आंखों के लिए अच्छी होती है. अगर आप गौर से देखें तो गाजर की स्लाइस के भीतर का सर्कल हमारी आंखों के आइरिस और प्यूपिल से मैच करता है. डॉक्टर्स के मुताबिक गाजर बीटा कैरोटिन में काफी रिच होती है, जिसे बॉडी विटमिन ए में कन्वर्ट कर देती है और विटमिन ए आपकी आंखों के लिए काफी बेनिफिशयल होता है.Celeryसेलेरी का स्ट्रक्चर हड्डियों से मैच करता है और इनका टार्गेट ऑर्गन बोन्स को ही माना जाता है. सेलेरी स्टाक्स में सोडियम और विटमिन के पाया जाता है जो बोन्स के लिए काफी अच्छा माना जाता है. बॉडी में सोडियम की कमी से बोन्स वीक हो जाती हैं.Walnutsकभी गौर किया है कि वॉलनट किस बॉडी पार्ट जैसा दिखाई देता है, अगर आपका आंसर ब्रेन नहीं है तो आपको वॉलनट्स खाने की जरूरत है. वॉलनट्स ब्रेन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं और इनका लोब जैसा स्ट्रक्चर भी ब्रेन जैसा दिखता है. वॉलनट्स में ओमेगा 3 फैटी एसिड सफीशिएंट अमाउंट में पाया जाता है और ये ब्रेन सेल्स, नव्र्स और मेमोरी के लिए काफी फायदेमंद होता है.Tomatoesटमाटर काट कर देखें तो हार्ट की तरह इनमें भी चार चैम्बर्स होते हैं और इनका कलर रेड होता है. डॉक्टर्स के मुताबिक टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन ब्लड और हार्ट के लिए काफी अच्छा होता है. तो हार्ट पेशेंट्स इसे खाना स्टार्ट कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav