Foods that match your body parts
साइंटिफिकली कुछ चीजों के प्रूफ भले ही ना मौजूद हों लेकिन दादी मां के नुस्खों के पीछे कोई ना कोई लॉजिक जरूर है. मजेदार बात ये है कि कुछ फ्रूट्स और वेजीटेबल्स जिन्हें हमारे किसी खास बॉडी पार्ट के लिए बेनिफिशियल बताया जाता है, अगर आप उन्हें गौर से देखें तो पाएंगे कि उनका शेप भी हमारे उस खास बॉडी पार्ट से मैच करता है. यकीन नहींआता तो जरा गौर कीजिए...Avocadoes
एवोकैडो के फ्रूट को पक कर तैयार होने में ठीक 9 महीने का वक्त लगता है. माना जाता है कि एवोकैडो, एगप्लांट और नाशपाती फीमेल सर्विक्स और वॉम्ब के फंक्शंस को टार्गेट करते हैं और ये देखने में भी इनके जैसे ही लगते हैं. रीसर्चेज की मानें तो हफ्ते में एक एवोकैडो खाने से फीमेल्स में हॉर्मोन्स बैलेंस्ड रहते हैं साथ ही प्रेग्नेंसी के बाद गेन किया हुआ अनवॉन्टेड वेट भी रिड्यूस होता है. इसके अलावा ये सर्वाइकल रीजन को कई बड़ी बीमारियों से बचाता है.Carrots
ये तो हम हमेशा सुनते आए हैं कि गाजर हमारी आंखों के लिए अच्छी होती है. अगर आप गौर से देखें तो गाजर की स्लाइस के भीतर का सर्कल हमारी आंखों के आइरिस और प्यूपिल से मैच करता है. डॉक्टर्स के मुताबिक गाजर बीटा कैरोटिन में काफी रिच होती है, जिसे बॉडी विटमिन ए में कन्वर्ट कर देती है और विटमिन ए आपकी आंखों के लिए काफी बेनिफिशयल होता है.Celery