Mood को sexy और romantic बनाने के लिए अपीरियंस ड्रेस मेकप सिचुएशन से भी ज़्यादा ज़रूरी है फूड.
By: Surabhi Yadav
Updated Date: Tue, 14 Feb 2012 12:02 PM (IST)
हेकटिक लाइफ की भागदौड़ में अगर आपकी लाइफ बोरिंग हो गई है और रोमैंस का स्पार्क खत्म हो गया है तो अपनी लव लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए अपनी डाइट में इन खास फूड्स को इंक्लूड करिए जो आप की सेक्स ड्राइव को बढ़ाकर आपका रोमैंटिक मूड बनाने में हेल्प करते हैं. Mischievous oysterअगर आप सी फूड के शौकीन है तो आपके लिए ओयेस्टर्स एक अच्छा ऑपशन है. ओयेस्टर्स में बहुत ज़िंक होता है जो कि लिबिडो को बढ़ाता है और आपके मूड को रोमैंटिक बनाता है.Spicy garlic
गार्लिक आपकी सेक्स ड्राइव को बढ़ाता है और तुलसी आपकी फर्टिलिटी को. इसीलिए जब खाना बनाए तो कोशिश करके इन चीज़ो को इनटेलिजेंटली कुकिंग में इन्क्लूड करें. पास्ता बनाते वक्त या चिकन बनाते वक्त गार्लिक यानि लहसुन के यूज़ से खाने मेम स्पाइसी टेस्ट आएगा जो आपके रोमैंटिक मूड को भी स्पाइसी बनाएगा.
Hot nutmeg
नटमैग यानि जायफल आपके बॉडी टेम्प्रेचर को बढ़ाता है. डिनर के बाद हॉट कॉफी में चुटकी भर जायफल डालकर पीने से आपकी बॉडी वार्म हो जाती है और आप रिलेक्स्ड फील करते हैं. ये स्पेशल हॉट कॉफी आपकी सेक्स ड्राइव को प्रोवोक करने के लिए ऐपेटाइज़र का काम करता है.
Naughty bananaबनाना हेल्दी और टेस्टी फ्रूट है. ये पोटैशियम, मैगनीशियम और विटामिन B में बहुत रिच होता है. बनाना आपकी बॉडी को न्यूट्रिएंट्स प्रोवाइड करता है और बॉयस में सेक्स ड्राइव को बढ़ाता है.
Mood appetizer जिमिकंद और कद्जू के बीज भी आपकी सेक्स लाइफ को इंप्रूव करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. ये फ्रूट्स स्पेशली मेल्स में सेक्स ड्राइव को बढ़ाते हैं. अपने टेस्ट के हिसाब से आप इन चीज़ो से बने डिफरेंट फूड आइटम्स ट्राय कर सकते हैं.
Juicy pomegranateपॉमेनग्रेट यानि अनार में एंटिऑक्सिडेंट्स होते हैं जो कि बल्ड वेसेल्स की लाइनिंग को प्रोटेक्ट करते हैं जो कि ब्ल्ड फ्लो को बढ़ाता है और जेनाइटल सेंसेटिविटी को बढ़ा कर आपके मूड को सेक्सी बनाता है.
Dark Chocolateचॉकलेट कोको से बनी होती है जिसमें फैनिलेथलेमीन नाम का केमिकल होता है. चॉकलेट खाते ही आप रिलैक्स्ड और टिकलिश फील करते हैं और आपका नॉटी मन रोमैंटिक खुराफात करने को करता है.
Posted By: Surabhi Yadav