Food solutions for night shift workers
नाइट शिफ्ट वर्कर्स की वर्किंग साइकल बिल्कुल उल्टी हो जाती है इसलिए खाने पीने की आदतों में लापरवाही हो सकती है पर इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी डायट और हेल्थ से समझौता करें. नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को हम दे रहे हैं कुछ काम के टिप्स. Diet plan
शेफ मनोज कुमार ने हमें बताए कुछ डिनर ऑप्शंस- रोटी, दाल या नॉन वेज, सब्जी, दही, सैलेड या फिर सांभर, सब्जी, कर्ड राइस, सलाद. आपके पास ऊपर दिए गए ऑप्शंस अवेलेबल नहीं है तो ऑफिस में होल व्हीट सैंडविच, ब्वॉइल्ड एग और फ्रूट्स या वेजीटेबल सैलेड ले सकते हैं.
ऑफिस में भूख लगे तो नट्स, मुरमरा, पॉपकॉर्न, होल ग्रेन बिस्किट्स लें. पीनट्स, कद्दू के बीज, बादाम, अखरोट, किश्मिश मुरमुरे, रोस्टेड चना, रोस्टेड कॉर्न को मिलाकर हल्का नमक डालकर लें. ये काफी एनर्जी देगा.ऑफिस में बॉडी को हाइड्रेटेड रखें. ऐयरेटेड ड्रिंक की जगह ग्लूकोस वॉटर, नींबू पानी, हर्बल टी, सूप वगैरह लें. स्टार्ची फूड के बजाय लिक्विड लें.Healthy snacking मेन मील्स के बीच फ्रूट चाट, आलू चाट, स्प्राउट्स, वेजीटेबल सैलेड, ब्वॉइल्ड कॉर्न मसाला, सैंडविच, पीनट मसाला, ढोकला वगैरह ले सकते हैं. नाइट शिफ्ट पर जाने से पहले हैवी स्नैक्स ना लें वर्ना ऑफिस में आप अनईजी फील करेंगे. ऑफिस जाने से पहले आप चटनी, ब्राउन राइस, वेजीटेबल पोहा, कम ऑयल यूज करके बेसन का चिल्ला, वेजीटेबल दलिया या दूध कॉर्नफ्लेक्स ले सकते हैं जोकि लाइट होने के साथ-साथ स्टमक फिलिंग भी होते हैं.
-लेट नाइट वर्कस को ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स और जूस लेने की जरूरत है. कई बार ऐसे लोग रात में दूध पीकर ही सो जाते हैं.-लेट नाइट वर्कस कॉफी और चाय सबसे ज्यादा पीते हैं, जो काफी नुकसान करता है. साथ ही ऑयली चीजों को अवॉइड करना बहुत जरूरी हैं.देर रात काम करने वाले स्प्राउट्स, सलाद जैसी चीज़े खाएं.