300 करोड़ बजट वाले अस्पताल में मरीज को गंदे फर्श पर खिलाया खाना, कर्मचारी हुआ बर्खास्त
रिम्स में आर्थोपेडिक वार्ड के कॉरीडोर में मरीज पालमति देवी को फर्श पर खाना परोसने वाले स्टाफ चंद्रमणि प्रसाद को हटा दिया गया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस मामले में कई और अधिकारी और कर्मचार नप सकते हैं। दरअसल फर्श पर मरीज को भोजन परोसे जाने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को रिम्स पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात की। विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने रिम्स की डायटिशियन कुमारी वसुंधरा समेत कई अधिकारियों से लंबी पूछताछ की।
स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने किचन का भी जायजा लिया। यहां कौन खाना बनाता है और मरीजों को भोजन कौन परोसता है, इसकी जानकारी ली। एक- एक स्टाफ से पूछताछ की और यहां की बदइंतजामी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। टीम शनिवार को अपनी जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। इधर, रिम्स डायरेक्टर भी इस मामले की अपने स्तर पर जांच करा रहे हैं.हाईकोर्ट ने रिम्स प्रशासन से मांगा जवाब
झारखंड हाईकोर्ट ने भी महिला मरीज को फर्श पर भोजन परोसे जाने के मामले में स्वत: संज्ञान लेकर राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी.
National News inextlive from India News Desk