London Olympics में बेहतरीन गेम के साथ लोगों को टेस्टी फूड एक्सपीरियंस करने का मौका भी मिलेगा. London Olympics Organising Committee LOCOG ने बताया कि लंडन ओलंपिक्स में 150 तरह के डिफरेंट ब्रिटेश फूड्स सर्व की जाएंगे. Salads और seafood से लेकर fish & chips और pie & mash जैसी क्लासिक फेवरेट्स डिशेस के अलावा और भी बहुत कुछ रहेगा London Olympics के menu में.

27 अगस्त से शुरू होने वाले और 12 अगस्त तक चलने वाले इस ईवेंट में 14 मिलियन से ज़्यादा मील सर्व की जाएंगी.


Kazakh Olympic team secret food
इन सारे फूड अरेंजमेंट्स के बाद भी Kazakh Olympic team अपने टीम मेम्बर्स की एनर्जी को बूस्ट करने के लिए स्पेशल फूड का इंतजाम करना चाहते हैं. वहां के लोग अपने टीम मेम्बर्स के लिए horsemeat sausages खास तौर से शिप के थ्रू लाना चाहते हैं.
काजाख का ट्रेडिशनल फूड ‘कैज़ी’ काफी न्यूट्रीशियस होता है जिसे खाने से काफी एनर्जी मिलती है. कजाख टीम से 114 एथलीट्स लंडन ओलंपिक्स में पारटिसिपेट कर रहे हैं जिसमें से मैक्सिमम एथलीट्स बॉक्सर, रेस्लर और वेटलिफ्टर्स हैं. इन सभी को अच्छा परफार्म करने के लिए प्रोटीन रिच डाइट लेना बहुत ज़रूरी है. इनके फैंस का मानना है कि कजाख ओलंपिक टीम को ये एक्सट्रा एनर्जी कैज़ी और केविअर से मिलेगी.
Kaviar: Delicious delicacyKazy: Rich traditional food is a secret of Kazakh Olympic team’s energy
ये सेंट्रल ऐशिया के पर्टिकुलरली टरकिक ओरिजन के लोग और कजाख्स का ट्रेडिशनल फूड है. किसी भी फेसटिव मील के मेन्यू में इंक्लूड की जाने वाली ये एक खास डिश है.

Posted By: Surabhi Yadav