रिश्‍ता चाहे कोई भी हो उसे निभाना आसान नहीं होता। जब बात पति-पत्‍नी या गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच रिश्‍ते की हो तो मामला जरा ज्‍यादा ही संजीदा हो जाता है। यही वो रिश्‍ते हैं जो हम आप अपनी लाइफ में अपने हिसाब से चुनते और बनाते हैं। किसी भी कपल के लिए अपने इस रिश्‍ते को बनाने और निभाने की जिम्‍मेदारी दोनों लोगों पर ही होती है। इन रिश्‍तों को लेकर अगर आप जरा भी लापरवाह हुए या कहें कि आपने इसके लिए अपना टाइम नहीं दिया तो इनमें वो पहले वाली गर्माहट और खुशी नहीं रह जाती। अगर आप भी अपने रिश्‍ते में वही पुराना वाला रोमांस और गर्मजोशी लाना चाहते हैं तो लीजिए एक्‍सेप्‍ट कीजिए 30 दिन का यह रिलेशनशिप चैलेंज। अगर आपने इस चैलेंज को अच्‍छे से पूरा कर लिया तो समझिए आपकी लव लाइफ फिर से एकदम फ्रेश और खूबसूरत बन जाएगी। इस रिलेशनशिप चैलेंज में अगर आपको कुछ काम आपक लाइफ स्‍टाइल को सूट न करें तो अपने हिसाब से आप उन्‍हें बदल भी सकते हैं। तो एक बार फिर अपनी लव लाइफ को कीजिए रीफ्रेश।


Day 6 कागज पर एक क्यूट मैसेज लिखें और बिना बताए ऐसी जगह रख दें जहां आपका पार्टनर उसे देख ले।
Day 7 टाइम निकालकर सनराइज या फिर सूरज का डूबना देखें एक दूसरे के साथ।
Day 8 डिनर या लंच के लिए साथ में किसी नई जगह पर जाइए।
Day 9 खुद के लिए किसी कागज पर लिखिए अपने पार्टनर के बारे में वो दस बातें जो आपको सबसे ज्यादा प्यारी हैं।
Day 10 रोज न सही आज रात को ही देर तक कीजिए खूब सारी बातें।


Day 16 पार्टनर के लिए लाइए उसकी पसंदीदा मिठाई, केक या चॉकलेट।
Day 17 फुर्सत के कुछ पलों में ऐसे गानों की प्लेलिस्ट सुनिए और सुनाइए जिसमें झलके सिर्फ प्यार ही प्यार।
Day 18 अपने पार्टनर को यूं ही बेवजह दीजिए एक खूबसूरत सा कार्ड।
Day 19 बिना प्लान के पार्टनर को ले जाइए रेस्टोरेंट और खाने में ट्राई कीजिए कुछ अनोखा।
Day 20 फ्रेंड्स और घरवालों के सामने करिए अपने पार्टनर की किसी खूबी की तारीफ।


Day 21 अपने पार्टनर के लिए बनाइए ब्रेकफास्ट।
Day 22 अपने पार्टनर को सरप्राइज के साथ दीजिए कोई खूबसूरत ड्रेस या साड़ी।
Day 23 आप दोनों साथ बैठकर खेलिए कोई क्रेजी या फन गेम।
Day 24 आज करिए वो भारी भरकम काम, जो आपका पार्टनर रोज ही करता है।
Day 25 लीजिए पूरे दिन की छुट्टी और अपने फोन्स को स्िवच आफ कर साथ में बिताइए सुकून वाले प्यार भरे पल।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Chandramohan Mishra