Budget 2016 : इस बार शहर में बढ़ेगा रोजगार, मनरेगा पर सबसे ज्यादा आबंटन
शहरी विकास पर होगा कामउन्होंने कहा कि शहरी विकास और वहां रोजगार बढ़ाने पर काम किया जाएगा। मनरेगा पर अब तक का सर्वाधिक आबंटन करने की घोषणा की। जेटली ने कहा कि मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रु. का आबंटन किया गया है। जेटली ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में कमजोरी के बावजूद हमें आर्थिक सुधारों की और घरेलू बाजार मजबूत रखने की दरकार।7वां वेतन आयोग, ओआरओपी और खस्ताहाल बैंक हैं चुनौतीउन्होंने कहा कि सरकार के सामने चुनौतियां - 7वां वेतन आयोग की सिफारिश, वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी), खस्ताहाल बैंक। बैंकों को पूंजी देने की व्यवस्था की जाएगी। समाज के कमजोर वर्गों के लिए तीन स्कीम्स सरकार ने शुरू की हैं। ग्रामीण इलाकों और सोशल सेक्टर के लिए खर्च बढ़ाएंगे।