'फूलों की बुकिंग में 80 फ़ीसदी महागठबंधन के'
शायद यही वजह है कि चुनाव नतीजे आने से पहले ही पटना की फूल मंडी में मालाओँ की बुकिंग शुरू हो गई है।पिछले 23 साल से फूलों का करोबार कर रहे विनोद मालाकार बताते हैं, “हमारे यहां 50 नेता संपर्क कर चुके हैं। वह आते हैं और कहते हैं कि हम राजद, बीजेपी या जेडीयू से आए हैं और सभी तरह की मालाओं के दाम पूछते हैं। कुछ ने तो पहले से बुकिंग करा ली है क्योंकि चुनाव वाले दिन फूलमाला के दाम बढ़ने वाले हैं।”
फूल की दुकान सजाए 28 साल के राकेश कहते हैं, “अभी फ़ोन पर इंक्वायरी हो रही है। लेकिन हम लोग अपनी पूरी तैयारी किए हैं क्योंकि चुनाव के नतीजे और दीपावली आस-पास ही पड़ रहे हैं।”पटना स्टेशन से लगी इस मंडी से कुछ ही दूर स्थित स्थानीय फूल मंडी के दुकानदार पिंटू कहते हैं, “हमारे यहां इलेक्शन वाले दिन ही फूल माला बिकेगी। मान लीजिए कोई बुकिंग करा ले और पार्टी हार जाए तो हमारा तो फूल बर्बाद हो जाएगा।”