फ्लिपकार्ट पर मिलेगा दुनिया का पहला ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन, कीमत 23,499
दुनिया की पहली कंपनी बनी जंबो
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की लीडिंग आईटी, टेलिकॉम कंपनी जंबो इलेक्ट्रानिक्स ने पहला ड्यूल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन उतारा है. यह कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर का भी काम करती है. भारत में ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप करके जंबो इलेक्ट्रानिक्स ने इस ड्यूल स्क्रीन वाले Yota स्मार्टफोन की पेशकश की है. जिसकी कीमत 23,499 रुपये रखी गई है. इस 'always-on' एंड्रायड स्मार्टफोन में एक तरफ लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले है और दूसरी तरफ इलेक्ट्रानिक पेपर डिस्पले है. अगर इस स्मार्टफोन की सेलिंग डेट को देखा जाये तो यह 17 अक्टूबर से बिक्री के लिये उपलब्ध रहेगा.
EPD बना नया कांसेप्ट
मोबाइल कम्यूनिकेशन फील्ड में देखा जाये तो इस Yota डिवाइस का एकदम अलग कांसेप्ट है. इस डिवाइस को एक प्राइवेट इंटरनेशनल कंपनी ने बनाया है, जोकि स्मार्टफोन, मॉडल और राउटर के लिये LTE डिवादस प्रोड्यूस करता है. अब अगर Yota स्मार्टफोन की सेकेंड स्क्रीन पर गौर करें तो इसमें इलेक्ट्रानिक पेपर डिस्प्ले (EPD) टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह टेक्नोलौजी स्मार्टफोन की बैटरी पॉवर को भी बरकरार रख सकती है.
एक्सपीरियंस होगा शानदार
इंडिया में Yota डिवाइस के वाइस प्रेसीडेंट अब्दुल करीम सावन का कहना है कि, 'हमने अपने Yota स्मार्टफोन की सेकेंड स्क्रीन के लिये इलेक्ट्रानिक पेपर डिस्प्ले का यूज किया है. जो कि यूजर्स को एक नया और एक्साइंटिंग एक्सपीरियंस देगी.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि, यह डिवाइस स्मार्टफोन और ई-रीडर का कांबिनेशन है. आपको बता दें कि Yota डिवाइस दुनिया की पहली ऐसी डिवाइस है जिसने अपने पहले स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लॉस का यूज किया था.