अब अपने टैब से शॉपिंग कराएगी फ्लिपकार्ट
कंप्यूटर उपकरण के कारोबार में पहले से हीकंपनी डिजिफ्लिप सीरीज के नाम से पहले से ही कंप्यूटर उपकरण बेच रही है. इन उपकरणों में पेन ड्राइव, हेड फोन और स्पीकर शामिल हैं. उम्मीद है कि इसी सीरीज के तहत कंपनी अपना टैबलेट लांच करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी टैब की खूबियां अभी डिस्क्लोज नहीं की है.ब्लागर इवेंट का आयोजनकंपनी 26 जून को एक ब्लागर इवेंट का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम के इन्विटेशन में कंपनी ने इस बात के संकेत दिए हैं. जानकारों का कहना है कि कंपनी इस दिन अपने नए टैबलेट के स्पेसिफिकेशन और खासियतों के बारे में खुलासा कर सकती है.अमेजन स्मार्टफोन के बाद फ्लिपकार्ट का टैब
ऑनलाइन कारोबार से जुड़ी कंपनी अमेजन ने अभी हाल ही में अपना फायर फोन नाम से स्मार्टफोन लांच किया था. जानकारों का मानना है कि ऐसे में फ्लिपकार्ट का टैब लांच करने का कदम ऑनलाइन शॉपिंग में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है. दोनों ही कंपनियों के टैब या स्मार्टफोन में शॉपिंग से जुड़ी ऐप्स होंगी, जो कस्टमर को तरह-तरह के ऑफर देंगी.