ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने भारतीय स्‍मार्टफोन मेकिंग कंपनी लावा के नए स्‍मार्टफोन आईरिस X8 को गलती से अपनी साइट पर लीक कर दिया है. हालांकि फ्लिपकार्ट ने जल्‍द ही अपनी गलती सुधारते हुए इस फोन को साइट से रिमूव कर दिया है. इस स्‍मार्टफोन के 8999 रुपये पर लांच होने की उम्‍मीद है.


लावा आईरिस X8 स्मार्टफोन लीकइंडियन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लावा का नया स्मार्टफोन आईरिस X8 गलती से लीक हो गया है. दरअसल फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन को समय से पहले ही अपनी साइट पर शो करना शुरू कर दिया जिससे इस डिवाइस से जुड़े सारे फीचर्स और कीमत लीक हो गई है. हालांकि फ्लिपकार्ट ने जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए इस प्रॉडक्ट को अपनी साइट से हटा दिया है. वहीं लावा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस डिवाइस को कमिंग सून कैटेगरी में रखा हुआ है. लीक हो गए सारे फीचर्स
फ्लिपकार्ट पर लीक हुए प्रॉडक्ट फीचर्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में एक साथ दो सिम यूज किए जा सकते हैं. इसके साथ ही यह एक 5 इंच 720x1280p रेजुलेशन एचडी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट से लैस है जिसे एंड्रॉयड लॉलीपॉप तक अपग्रेड किया जा सकता है. अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो इस स्मार्टफोन में 3G, GPRS/EDGE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रोयूएसबी अवेलेबल है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में 2500 mAh की बैटरी है. बेहतर प्रोसेसिंग क्षमता के लिए इस डिवाइस को 1.4GHz ऑक्टा-कोर मीडिया टेक प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस किया गया है. इसके साथ ही डिवाइस की इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन ब्लेक और व्हाइट कलर में अवेलेबल होगा.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra