ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने विंडोज स्‍मार्टफोंस यूजर्स के लिए एप लांच कर दी है. इस एप की हैल्‍प से विंडोज स्‍मार्टफोन यूजर्स आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर पांएगे. कंपनी एंड्रॉयड और आईओएस स्‍मार्टफोन बेस्‍ड मार्केट टैप करने के लिए पिछले साल ही इन प्‍लेटफार्म्‍स के लिए एप लांच कर चुकी है. कंपनी ने यह एप विंडोज स्‍मार्टफोंस के बढते मार्केट शेयर को देखते हुए लांच की है.


अब विंडोज यूजर्स भी करें फ्लिपकार्टकंपनी ने विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स को ईजी शॉपिंग फेसिलिटी देने के लिए इस एप को बनाया है्. इस एप से विंडोज फोन यूजर्स आसानी से प्रोडक्ट के रिव्यूज पढ सकते और प्रोडक्ट्स को जूम करके सकते है. एप में डिफरेंट प्रोडक्ट्स को कम्पेयर करने का फीचर भी अवेलेबल है. विंडोज फोन यूजर्स इस एप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैंएप से ही ऑर्डर ट्रैक करेंइस एप से ऑनलाइन शॉपर्स मनचाहे प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं. यूजर्स आसानी से डिफरेंट पेमेंट ऑफ्शंस चूज कर सकते हैं. इस एप पर कैश ऑन डिलीवरी, क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स, ईएमआई, नेट बैंकिंग, फ्लिपकार्ट वॉलिट और फ्लिपकार्ट ईजीबी जैसे फीचर्स हैं. इस एप से फ्लिपकार्ट को दिए गए ऑर्डर भी ट्रैक किए जा सकते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh