ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन और टैबलेट की दुनिया में डेब्यू डिजीफ्लिप के साथ किया था. इसके बाद अब कंपनी ने अब इंटेल पावर्ड तीन टैबलेट लांच किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने दो टैबलेट वाईफाई और 3जी वर्जन के साथ भी लांच किया है. इनके नाम हैं- Digilip Pro XT911 Pro XT901 Pro XT811 Pro XT801 और Pro ET701. जानिए क्या हैं इनके फीचर्स और स्पेसीफिकेशंस.

DigiFlip Pro XT911
इसका 8.9 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. 2GHz Intel का डुअल कोर प्रोसेसर है, दो जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज विद माइक्रो एसडी कार्ड है. इसके अलावा एंड्रॉइड किटकैड 4.4 ओएस है. पांच मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और दो मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है.  इसकी बैट्री 6500mAh है जोकि काफी अच्छी है. इसके साथ ही इसमें 3जी वॉइस कॉलिंग सपोर्ट भी है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है.

DigiFlip Pro XT811

इसमें आठ इंच का एचडी डिस्प्ले है. 2GH का इंटेल का डुअल कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 4.2 ओएस है. इसके अलावा एक जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज विद माइक्रो एसडी कार्ड है. पांच मेगापिक्सेल रियर कैमरा और दो मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है. 4200 mAh  की बैट्री कैपेसिटी है जिसे डीसेंट कहा जा सकता है. डेटा ट्रांसफरके लिए 3 जी और वाईफाई है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है.
DigiFlip Pro ET70
यह सात इंच की स्क्रीन वाला इंट्री लेवल टैबलेट है. 1.2GHz इंटेल का डुअल कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल स्टोरेज है विद माइक्रो एसडी कार्ड है. इसकी बैट्री कैपेसिटी 2800 mAh है जोकि एक टैबलेट के लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती. कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें वाईफाई, 3जी सपोर्ट और यूएसबी है. इसके साथ ही इसमें दो मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. यह एंड्रॉइड 4.2 ओएस पावर्ड टैबलेटहै. इसकी कीमत 5,999 रुपये है.

ढेरों ऑफर्स भी साथ में

फ्लिपकार्ट ने कहा कि सभी टैबलेट्स को जल्दी ही एंड्रॉइड किटकैट से अपडेट कर दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने इनिशियल बायर्स के लिए ऑफर्स की झड़ी लगा दी है जैसे- फ्लिपकार्ट बुक केस,इंडिया टुडे की किसी मैग्जीन के इयरली सबस्क्रिप्शन पर 70 परसेंट डिसकाउंट, मिंत्रा ऐप पर शॉपिंग करने से 35 परसेंट का डिसकाउंट और फ्लिपकार्ट पर 15 बेस्टसेलर ई-बुक्स सिर्फ 1,700 रुपये में.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra