फ्लिपकार्ट ग्रुप ने वालमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के शत प्रतिशत अधिग्रहण की घोषणा की है। वालमार्ट बेस्ट प्राइस ब्रांड के तहत थोक सामान का नगद कारोबार करती है। फ्लिपकार्ट ने यह कदम किराना और एमएसएमई उद्योगों काे बढ़ावा देने के लिए उठाया है।


बेंगलुरू (एएनआई)। फ्लिपकार्ट होलसेल अगस्त में अपनी सेवाएं लांच करेगा। पाइलट प्रोजेक्ट के तहत किराना और फैशन कैटेगरी में सर्विस शुरू की जाएगी। इन सेवाओं को फ्लिपकार्ट के पुराने कर्चारी आदर्श मेनन हेड करेंगे। वालमार्ट इंडिया के चीफ समीर अग्रवाल कंपनी में सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए बने रहेंगे। वे कंपनी में एक दूसरे रोल पर काम करेंगे। वालमार्ट इंडिया के अधिग्रहण के साथ कंपनी के कर्मचारी फ्लिपकार्ट ग्रुप के साथ जुड़ जाएंगे। घरेलू कार्यालय की टीम अगले साल तक फ्लिपकार्ट के साथ सम्मिलित हो जाएगी।तकनीक और लाॅजिस्टिक का करेंगे विस्तार
बेस्ट प्राइस ब्रांड अपने 15 लाख से ज्यादा ग्राहकों को 28 स्टोर और ई-काॅमर्स के जरिए सर्विस प्रदान करती रहेगी। फ्लिपकार्ट ने कहा कि किराना, जनरल मर्चेंडाइज या फैशन के चुनिंदा उत्पादों को लेकर वह थोड़ा आगे बढ़कर कारोबार करेगी। अपने उत्पादों की बिक्री के लिए वह आकर्षक स्कीम भी लेकर आएगी। फ्लिपकार्ट ग्रुप की सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि फ्लिपकार्ट होलसेल की लांचिंग के साथ ही हम देश के छोटे कारोबार में टेक्नोलाॅजी, लाॅजिस्टिक और वित्तीय क्षमताओं का विस्तार करेंगे।फ्लिपकार्ट के पास 20 करोड़ से ज्यादा कस्टमर


उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वालमार्ट इंडिया के अधिग्रहण से कंपनी को कारोबार के एक पूरे टैलेंट पूल का फायदा मिलेगा, जिन्हेें थोक व्यापार का गहरा अनुभव है। इसका उन्हें एमएसएमई और किराना कारोबार को बढ़ाने और मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी। फ्लिपकार्ट के पास 20 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत ग्राहक आधार है। अपने ग्राहकों को फ्लिपकार्ट 80 से ज्यादा वर्ग में 15 करोड़ से ज्यादा उत्पाद ऑफर करती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh