साल 2018 का अंतिम सप्ताह चल रहा है। इस साल टीम इंडिया ने कर्इ मैच जीते आैर इस जीत में भारतीय बल्लेबाजों को अहम योगदान रहा। तो आइए जानें इस साल किन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए।


कानपुर। यह साल भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। विराट कोहली से लेकर रोहित और शिखर धवन तक सभी का बल्ला खूब चला। मगर इनमें कौन सबसे आगे रहा। आइए यह जानते हैं।विराट कोहलीटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए 2018 किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं। टेस्ट हो, वनडे या टी-20 फाॅर्मेट, विराट ने हर जगह खूब रन बनाए। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, इस साल विराट ने वनडे में 14 मैचों में 133.55 की औसत से कुल 1202 रन बनाए। इस दौरान विराट के बल्ले से छह शतक और तीन अर्धशतक निकले।रोहित शर्माइस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा का है। रोहित ने इस साल 19 वनडे मैच खेले जिसमें 73.57 की औसत से 1030 रन बनाए। इस दौरान हिटमैन रोहित के बल्ले से पांच शतक और तीन अर्धशतक निकले।
शिखर धवन


टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का इस लिस्ट में तीसरा नाम है। धवन ने इस साल 19 वनडे मैच खेले जिसमें 49.83 की औसत से 897 रन बनाए। जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।अंबाती रायडू

भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू चौथे नंबर पर है। रायडू ने साल 2018 में 11 मैचों में 56.00 की औसत से 392 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले।एमएस धोनीपूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के लिए यह साल काफी खराब रहा। माही के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। 2018 में धोनी ने सबसे ज्यादा 20 वनडे मैच खेले, जिसमें धोनी ने 25.00 की औसत से 275 रन बनाए। इस दौरान माही के बल्ले से एक शतक तो दूर अर्धशतक भी नहीं निकला।दिनेश कार्तिकधोनी के बाद नाम आता है दिनेश कार्तिक का। कार्तिक ने इस साल भारत के लिए सात वनडे मैच खेले जिसमें 41.25 की एवरेज से 167 रन अपने नाम किए।अजिंक्य रहाणेभारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का इस लिस्ट में सातवां स्थान है। रहाणे ने 2018 में छह वनडे खेले जिसमें उन्होंने 35.00 की औसत से 140 रन बनाए। इस दौरान रहाणे के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला।भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भले ही गेंदबाजी में महारत हासिल हो। मगर इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों में भुवी आठवें नंबर पर हैं। भुवनेश्वर ने इस साल 14 वनडे मैचों में 101 रन बनाए।केदार जाधवभारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव ने 2018 में 11 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 87 रन बनाए।केएल राहुलयुवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को इस साल सिर्फ तीन वनडे मैच खेलने को मिले, जिसमें उन्होंने कुल 69 रन बनाए और वह इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।

खिलाड़ी2018 में वनडे रन
विराट कोहली1202
रोहित शर्मा1030
शिखर धवन897
अंबाती रायडू392
एमएस धोनी275
दिनेश कार्तिक167
अजिंक्य रहाणे140
भुवनेश्वर कुमार101
केदार जाधव87
केएल राहुल69

11वें नंबर के बल्लेबाज ने इतने रन बना दिए कि, रिकाॅर्ड बन गया

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari