2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद, जानिए क्या था इनमें खास
1. सबसे बड़ी टी-20 जीतभारत ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में खेला था। तब से लेकर अब तक भारत ने कई मुकाबले खेले और जीते भी लेकिन 20 दिसंबर 2017 को कटक में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया मैच कुछ खास रहा। भारत ने मेहमान टीम को 93 रनों से मात दी। टी-20 इतिहास में रनों के अंतर से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकन टीम 87 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत यह मैच 93 रन से जीत गया।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह साल काफी यादगार रहा। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी ही नहीं क्रिकेट मैदान पर भी कोहली के खूब चर्चे रहे। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में खेले गए दिल्ली टेस्ट में 243 रन की पारी खेलकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले विराट कोहली हैं। कोहली ने अब तक 6 दोहरे शतक ठोंके हैं। कोहली के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं जिन्होंने 5, वहीं डॉन ब्रैडमैन, ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लॉर्क के खाते में 4-4 डबल सेंचुरी हैं।टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज, रोहित के साथ यह भारतीय भी लिस्ट में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवंबर को केरल के ग्रीनफील्ड मैदान पर एक टी-20 मैच खेला गया था। यह मैच ग्रीनफील्ड मैदान पर खेला गया था। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित यह मैदान पहले फुटबॉल और एथलेटिक्स के लिए जाना जाता था। यहां राज्य स्तरीय कई फुटबॉल मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही एथलेटिक्स के लिए यह ग्राउंड पहली च्वॉइस माना जाता था लेकिन 7 नवंबर के बाद ग्रीनफील्ड मैदान को क्रिकेट मैच स्टेडियम का दर्जा भी मिल गया। यहां पहली बार क्रिकेट मैच खेला गया। इसके साथ ही यह भारत का 50वां इंटरनेशनल क्रिकेट वेन्यू भी बन गया। सबसे रोचक बात यह है कि इस मैदान पर टेस्ट या वनडे नहीं पहला टी-20 खेला गया।शादी से लेकर गेंदबाजों की धुनाई तक, 2017 में कोहली ने क्या-क्या किया जान लो