नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश UP Board Class 10th and 12th class results 2016 is out and you can check the result with pass percentage: The Uttar Pradesh Board Class 10 result is declared today. While the link for Class 12 Board exam has been activated High School results will be released UP Board Class 10 and Class 12 Results Declared @upresults.nic.inThe Results published on net are for immediate information to the candidates. Students who appeared for UP Board 12th Results 2016 are advised to verify their marks with the official hard copy issued by the respective institution. हाई स्कूल में सौम्या पटेल तो इंटरमीडिएट में साक्षी इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है UP Board Result 2016 क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. . अगर आप यूपी बोर्ड के स्टूडेंट है तो आप को जान के ख़ुशी होगी की आपका रिजल्ट घोषित हो रहा है SMS से ऐसे जानें परिणाम 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट हमारी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा 10वीं और 12th क्लास की परीक्षा 18 फरवरी से 9 मार्च तक और 12वीं की 18 फरवरी से 21 मार्च तक हुई थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् UPMSP - Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना दी है आप को जान के ख़ुशी होगी की आपका रिजल्ट इस बार आप अपनी मार्कशीट को पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं

New Delh:UP The students who appeared in the Class 10 board examination will be able to check their scores on the official website of the UP board.ये जान कर आपको ख़ुशी होगी की यूपी बोर्ड  12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा आज की जा सकती है ( UPMSP - Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना दी है  आपको बता दें कि इस बार कुल 37,49,977 विद्यार्थियों ने 10वीं और 30,71,892 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, और ईमेल-आईडी संबंधित जगह पर लिखें। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जागरण ने कदम उठाया है ताकि छात्र-छात्राओं को समय से सटीक परिणाम हासिल हो सकें

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट हमारी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा या फिर जागरण जोश पर भी देख सकते है। रिजल्ट के अलर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर हो रहा है जो कि रविवार को परिणाम घोषित होने से पहले तक कराया जा सकेगा। ये सारी इनफार्मेशन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ( UPMSP - Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सूचना दी है 2015 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 88.83 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। हाईस्कूल का रिजल्ट 83.74 फीसदी था। और इस बार ये रिजल्ट और आच्छा होने की असंका है|

एसएमएस या ईमेल से अलर्ट प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर, क्लास और वहां दिए कोड को भरना होगा। इसके बाद जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा तो तुरंत रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं को उनके मोबाइल या ई-मेल पर अलर्ट मिल जाएगा।

12वीं के छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

http://inextlive.jagran.com/board-results

यूपी बोर्ड की 2015 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 60 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।  कि इस बार कुल 37,49,977 विद्यार्थियों ने 10वीं और 30,71,892 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी।

स्टूडेंट्स ध्यान रखे के जब आपका रिजल्ट घोषणा हो जाये तो उसका प्रिंट आउट लेना ना भूले|

Check Your Result Here To fill the form :

Please Refresh the Page : result is loading ... Please Wait
Name 
Email 
Roll Number 
  
अगर यहाँ कुछ दिक्कत हो रिजल्ट इसके अलावा स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर भी देख सकते हैं.

परीक्षा के लिए राजधानी में 151 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 15 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र थे। बीते साल परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में 88.83 और लखनऊ में 94.38 फीसदी था।

 

 

 

Posted By: Mayank Kumar Shukla